Madhya Pradesh

सिंधिया के स्वागत को लेकर भिड़ गए भाजपा के दो नेता, कैमरा देखा तो चुपचाप खिसक लिए

ग्वालियर। चुनाव से पहले टिकट के लिए मारामारी की खबरें तो बेहद आम हैं. मगर आज मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक नजारा ऐसा सामने आया जिसमें भाजपा के एक नेता से अपनी निकटता की दावेदारी के लिए दो नेता आपस में भिड़ गए। उनके बीच तीखी नोकझोंक हुई, बात कॉलर पकड़ने तक पहुंच गई। इस बीच वहां मौजूद कुछ लोग उन्हें अलग करते नजर आए और कुछ तमाशबीन इस नजारे का मजा लेते दिखे।
मामला ग्वालियर का है, यहां आज ज्योतिरादित्य सिंधिया के आगमन के दौरान स्वागत को लेकर उनके दो खास समर्थक नेता आपस में भिड़ गए। सिंधिया के समर्थक संजय शर्मा और रामसुंदर रामू दोनों में ज्योतिरादित्य सिंधिया के स्वागत करने को लेकर बहस हुई। सिंधिया के जाने के बाद दोनों मैं गाली-गलौच भी हुई। कुछ बीजेपी नेताओं ने बीच-बचाव कर दोनों को छुड़ाया।

कांग्रेस ने तंज कसा, बीजेपी ने पल्ला झाड़ा
कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता अजीत सिंह भदोरिया का कहना है कि सिंधिया समर्थकों ने एयरपोर्ट पर आपस में भिड़कर उनकी रीति-नीति का परिचय दे दिया है। कांग्रेस का कहना है कि में सिंधिया समर्थकों की लड़ाई और बढ़ेगी। उधर भाजपा जिला अध्यक्ष कमल मखीजानी ने कहा कि एयरपोर्ट पर इस तरह की झगड़े की जानकारी उनको नहीं मिली है।