Madhya Pradesh

जबलपुर में ऑटो चालक को बेरहमी से पीटने वाले दो आरोपित गिरफ्तार

जबलपुर। जबलुपर में मामूली सड़क हादसे के बाद दो युवकों द्वारा ऑटो चालक की वहिशायाना तरीके से सरेआम मारपीट देखने वालों की रूह कांप गई। इतना ही नहीं जो बचाने गया उनको आरोपितों ने गालियां देकर धमकाया। मामला अधारताल थाना क्षेत्र के अंतर्गत शोभापुर का है। इस घटना से संबंधित जो वीडियो सोमवार को सोशल मीडिया पर वायरल किया गया उसे देखने वालों के रोंगटे खड़े हो गए। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ऑटो चालक को बेहोश होने तक बेरहमी से पीटा गया। बेहोशी की हालत में सेंटिंग की प्लेटें उस पर पटकी गईं। ऑटो चालक को उठा-उठाकर सड़क पर पटका गया। उसके बाद बाइक पर उल्टा लादकर हमलावर उसे थाने तक ले जाने के लिए रवाना हो गए। वायरल वीडियो पर सोमवार को नजर पड़ते ही पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा ने हमलावरों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए। पुलिस इस मामले में आज पूरी जानकारी देगी।
विवेक तन्खा ने की इलाज के लिए 10 हजार देने की घोषणा


उधर वायरल हुए वीडियो के बाद कांग्रेस नेता विवेक तन्खा ने ट्वीट कर आटो रिक्शा चालक को इलाज के लिए 10 हजार रुपए देने की बात कही है। उन्होंन ट्वीट में लिखा है, ‘कौन है यह दो दरिंदे। इस तरह से ऑटो चालक या किसी को भी मारने का अधिकार इन युवकों को किसने दिया। दुर्घटना होने पर भी ऐसा व्यवहार मंज़ूर नहीं। यह छूट गुंडागर्दी ही है। मेरा तरफ से ऑटो रिक्शा चालक को 10000 रुपए इलाज के लिए दिये जाएंगे।’
पुलिस तक पहुंची थी यह शिकायत
अधारताल पुलिस ने बताया कि 11 अक्टूबर को शाम 4.15 बजे एक युवती अपनी छोटी बहन को मोपेड पर बैठाकर कहीं जा रही थी। वह शोभापुर ओवरब्रिज की साइड रोड पर थी तभी रांग साइड से पहुंचे लोडिंग ऑटो (एमपी-20 एलबी 2370) ने मोपेड में टक्कर मार दी। दोनों मोपेड से नीचे गिर पड़ीं और उन्हें मामूली चोटें आईं। दोनों युवतियों ने घटना की रात 9.30 बजे अधारताल थाना पहुंचकर सड़क दुर्घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।