तीन घंटे ठप रहा ट्विटर, डेस्कटॉप यूजर को हो रही समस्या
माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर की सेवा एक बार फिर से गुरुवार एक जुलाई को ठप हो गई हैं। ट्विटर के डेस्कटॉप यूजर्स को काफी परेशानी हो रही है। कई यूजर्स ने पेज लोड न होने की तो कईयों ने साइट न खुलने की शिकायत की है।डाउनडिटेक्टर और ट्विटर ने भी इसकी आधिकारिक पुष्टि की है। डाउनडिटेक्टर पर अभी तक करीब 8 हजार यूजर्स शिकायत कर चुुके हैं। ट्विटर ने कहा है कि कई यूजर्स के लिए सेवा शुरू हो गई है, लेकिन अभी भी कईयों को दिक्कत हो रही है।
इस समस्या को दूर करने के लिए टीम काम कर रही है। ट्विटर के डाउन होने से भारत समेत कई देशों के यूजर्स परेशान हैं।
मोबाइल वर्जन पर कर रहा था काम
आउटेज मॉनिटर करने वाली वेबसाइट डाउनडिटेक्टर के मुताबिक, 1 जुलाई की सुबह से ही बड़ी संख्या में यूजर्स की शिकायतें मिल रही है। उपयोगकर्ताओं का कहना है कि ट्विटर सही से काम नहीं कर रहा है। कुछ यूजर की शिकायत है कि वह किसी का प्रोफाइल नहीं देख पा रहे तो वहीं कुछ यूजर्स का आरोप है कि वीडियो अपलोड नहीं हो रहा। ज्यादातर शिकायत डेस्कटॉप और लैपटॉप इस्तेमाल करने वालों की है। हालांकि, मोबाइल वर्जन पर ये सही काम कर रहा है।
इसके पहले फरवरी में डाउन हुआ था ट्विटर
बता दें कि इससे पहले इसी साल फरवरी में ट्विटर भारत में ठप हुआ था। उस दौरान मोबाइल एप के साथ-साथ डेस्कटॉप वर्जन में भी दिक्कत आई थी। उस दौरान ट्विटर के ठप होने से सबसे ज्यादा परेशानी एंड्रॉयड और डेस्कटॉप यूजर्स को हुई थी, हालांकि करीब एक घंटे तक ठप होने के बाद सेवा फिर से शुरू हो गई थी।