Madhya PradeshNational

भारतीय इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की मार्केट में आया टीवीएस का आई क्यूब और बजाज का चेतक

नई दिल्ली. पेट्रोल – डीजल की बढ़ती कीमतों को देखते हुए उपभोक्ता इलेक्ट्रिक वाहनों की तरफ जा रहे हैं. लेकिन भारत में हाईरेंज इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की अधिक वैरायटी नहीं है. इसके बावजूद भी कई इलेक्ट्रिक स्कूटर्स हैं. जो आपकी बजट रेंज में फिट हो सकते हैं.

2020 की शुरूआत में देश की 2 दिग्गज वाहन निर्माण कम्पनियों टीवीएस मोटर्स और बजाज ऑटो ने इलेक्ट्रिक वाहन सेग्मेंट में एंट्री की थी. दोनों कम्पनियों ने अपने इकलौते इलेक्ट्रिक स्कूटर आई क्यूब और चेतक का लांच किया था. इन दोनों स्कूटरों की अलग अलग खूबियां है. आईये जानते हैं दोनो स्कूटरों के बारें में.

आई क्यूब स्कूटर्स की खासियत

आई क्यूब स्कूटर्स में 4.4 किलोवाट की पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटर दी गयी है. यह स्कूटर महज 4.2 सेकेण्ड में 40 किमी प्रति घंटे की स्पीड़ पकड़ लेता है. इसमें 2.25 किलो की क्षमता का लीथियम ईओंस बैटरी पैक का उपयोग किया गया है. कपनी ने इस स्कूटर को खास प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है. इसमें एडवांस टीएफटी क्लक्टर और कनेक्टिविटी फीचर भी दिया है. इसमें डे और नाइट डिस्प्ले, क्यू पार्क असिस्ट, मल्टी सलेक्टर इकोनॉमी और पॉवर मोड रीजनरेटिव ब्रेकिंग जैसे शानदार फीचर्स हैं. जो इसे औरों से अलग बनाते है और ग्राहकों को कई विकल्प उपलब्ध कराते हैं.

बजाज चेतक की खासियत

नया बजाज चेतक भारतीय बाजार में Urban और Premium जैसे दो वेरिएंट्स में पेश किए गए हैं. सिंगल चार्ज पर यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 95 किलोमीटर तक का रेंज देते हैं. इसमें दो राइडिंग मोड्स मिलते हैं. इनमें सिटी और स्पोर्ट शामिल हैं. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 4.1 किलोवॉट का इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है, जो 16 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. अगर चार्जिंग टाइम की बात करें तो इसे 5 घंटे में नार्मल 5A पावर सॉकेट के माध्यम से पूरी तरह से चार्ज किया जा सकता है. वहीं महज 1 घंटे में इसे 25 फीसद तक भी चार्ज किया जा सकता है. वहीं, फुल चार्ज होने में इसे 5 घंटे का समय लगता है.