Madhya Pradesh

कोरोना से बीजेपी में हाहाकार, मंत्री तुलसी सिलावट और संगठन महामंत्री हुए संक्रमित

भोपाल : राज्य में अब जनता और कोरोना योद्धाओं में तांडव मचाने वाला कोरोना अब राजनैतिक गलियारों में भी तांडव मचा रहा है. मध्य प्रदेश में सीएम शिवराज के बाद एक मंत्री समेत तीन भाजपा नेताओं में कोरोना लक्षण सामने आए थे. सीएम शिवराज तो कोरोना पॉजिटिव भी हो गए थे. अब खबर आ रही है कि राज्य के जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट, भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत और भोपाल व ग्वालियर के संगठन मंत्री आशुतोष तिवारी की भी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. इसके अलावा तुलसी सिलावट की पत्नी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने ट्वीट किया था कि कोई लक्षण न होने पर भी मुख्यमंत्रीजी के निर्देश पर उन्होंने कोरोना टेस्ट करवाया था. जिसमें उनकी और उनकी धर्मपत्नी की रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है. तुलसी ने कहा कि उन्हें विश्वास है आप सबकी शुभ कामनाओं से हम कोरोना को हराएंगे और फिर उसी संकल्प से कार्यक्षेत्र में उतरेंगे. साथ ही उन्होंने अपने साथियों व पिछले दिनों उनसे मिलने वालों से भी कोरोना टेस्ट करवाने को कहा है.