घर में सुख-समृद्धि लाती है तुलसी, जानें महत्वपूर्ण बातें
घर के आंगन में लगी तुलसी सदैव सुख और समृद्धि लाती है. जब तुलसी हरी भरी रहती है तब तक घर आंगन में खुशियां दस्तक देती हैं. पंरतु अगर तुलसी सुखने लगे तो यह घर में कुछ न कुछ अप्रिय होने का संकेत होता है. इसलिए तुलसी की सही देखभाल बहुत जरूरी है.
श्रीकृष्ण की शुद्ध भक्त हैं तुलसी
तुलसी श्री कृष्ण जी की सर्वाधिक शुद्ध भक्त हैं इसलिए तुलसी वैष्णवों के लिए वंदनीय हैं. जब हम तुलसी पत्र को श्रीकृष्ण जी को अर्पित करते हैं तो वे अत्यधिक प्रसन्न होते हैं. तुलसी सभी प्रकार से मंगलता प्रदान करती है. इतनी महान तुलसी को बस आवश्यकता होती है थोड़े से प्रेम, स्नेह और थोड़ी देखभाल की. यही तुलसी सेवा है. शुद्ध भक्त होने के नाते इनकी आवश्यकताएं भी थोड़ी हैं.
इन्हें आवश्यकता है सूर्य प्रकाश वाले स्थान की जहां वो बिना रूके बढ़ सकें. तुलसी जी को जल देने का समय प्रात: 7:30 से 9 बजे तक है. तभी आप इनकी पत्तियां भी ले सकते हैं. एक नियमित समय पर जल देना और तुलसी पत्र संग्रह करना उनके विकास के लिए उचित है.