Madhya Pradesh

बीजेपी सांसद और पूर्व मंत्री के बीच हो गई तू-तू-मैं-मैं

कुछ दिनों पहले बीजेपी में सबकुछ ठीक न होने की खबरें आ रही थीं. अब बीजेपी नेताओं की झडपों की खबरें आने लगी हैं. पूर्व मंत्री रंजना बघेल तो इस विवाद में इतनी उलझ गईं कि उन्होंने सांसद समर्थक से कह डाला, ‘मंडल अध्यक्ष हैं तो क्या सिर पर बैठेंगी?’ विवाद 25 जून का बताया जा रहा है. लेकिन इसकी खबर अब सामने आई है.

सामने आई गुटबाजी

दरअसल, 25 जून को धार में मीसाबंदियों के स्वागत के लिए एक प्रोग्राम आयोजित हुआ. इसमें धार से बीजेपी सांसद छतरसिंह दरबार और पूर्व मंत्री रंजना बघेल को बुलाया गया. जिसमें सांसद समर्थक नारायण सोनी और रंजना बघेल के बीच तू-तू-मैं-मैं होने लगा. पूरे विवाद के दौरान सांसद ने कुछ भी नहीं कहा, दोनों ही नेताओं की गुटबाजी साफ तौर पर सामने आई.

इस बात पर भड़कीं पूर्व मंत्री

धार जिले के मनावर में मीसाबंदी छगन लाल सिसौदिया का सम्मान करने के लिए सांसद छतरसिंह दरबार और पूर्व मंत्री रंजना बघेल पहुंचीं. प्रोग्राम में सांसद समर्थक मंडल अध्यक्ष नारायण सोनी ने बाकानेर ग्रामीण मंडल अध्यक्ष सुरमा मौर्य को मंच पर बुला लिया. बस इस बात पर पूर्व मंत्री भड़क गईं

कार्यक्रम छोड़ कर चली गईं पूर्व मंत्री

इतना होते ही पूर्व मंत्री रंजना बघेल का पारा चढ़ गया. वह बोलीं, यह नगर का कार्यक्रम है. ग्रामीण क्षेत्र की पदाधिकारी को क्यों बुलाया गया? मामले में बहस के दौरान पूर्व मंत्री ने कहा, मंडल अध्यक्ष हैं तो क्या सिर पर बैठेंगी? इतना कहते ही बघेल कार्यक्रम बीच में ही छोड़ कर चली गई. गुटबाजी और भी साफ नजह आई जब मंडल अध्यक्ष और पूर्व मंत्री की बहस में सांसद छतर सिंह दरबार ने कुछ भी नहीं बोला.