Gwalior newsMadhya Pradesh

व्यापार मेले को मिली हरी झंडी, 10 फरवरी को होगी शुरुआत

ग्वालियर: सीएम शिवराज सिंह चौहान 10 फरवरी को ग्वालियर में लगने वाले ‘व्यापार मेले’ का उद्घाटन कर सकते हैं. ग्वालियर जिला प्रशासन ने मेले के लिए हरी झंडी दे दी है. इस बार मेला 50 दिनों के लिए लगाया जाएगा. इस बात का फैसला शनिवार को कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में हुई क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक में लिया गया.
क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक के बाद कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने कहा कि सभी सदस्यों की सहमति से ग्वालियर ‘व्यापार मेला’ लगाने का प्रस्ताव शासन को जल्द भेजा जाएगा. मेले के आयोजन के दौरान कोविड-19 के गाइडलाइन का पालन किया जाएगा. इस दौरान मेले परिसर को नियमित अंतराल पर सैनिटाइज किया जाएगा.