व्यापार मेला: फुटपाथियों को हॉकर्स जोन में किया जायेगा शिफ्ट
ग्वालियर: ग्वालियर व्यापार मेले में सड़काें पर काराेबार करने वाले हाॅकर्स और फुटपाथियों को हॉकर्स जोन में शिफ्ट किया जाएगा. ताकि सैलानियों को मेला घूमने में परेशानी का सामना न करना पड़े. साथ ही किसी घटना के दौरान फायर ब्रिगेड या पुलिस की गाड़ी आसानी से मेले में कहीं भी पहुंच सके.
व्यापार मेला प्राधिकरण ने दो जगह हॉकर्स जोन तैयार करा लिए हैं. ये हॉकर्स जोन प्रदर्शनी सेक्टर व झूला सेक्टर के पास बने हैं. इनमें 700 लोगों के लिए स्थान है. अब ठेले वाले व फुटपाथियों के पहचान पत्र तैयार कराए जा रहे हैं. अधिकारियों का दावा है कि 10 मार्च तक ठेले और फुटपाथिए हॉकर्स जोन में शिफ्ट करा दिए जाएंगे.
हॉकर्स जोन बनाकर शिफ्ट किया जा रहा है
मेले में सड़कों पर लग रहे ठेले व फुटपाथियों के कारण व्यवस्था बिगड़ रही है. कोविड नियमों का पालन भी मुश्किल हो रहा था. इसलिए हॉकर्स जोन में सभी को शिफ्ट कराया जा रहा है. पहचान-पत्र दिए जाएंगे.
जाम के साथ बढ़ रही दिक्कत
व्यापार मेले के सभी सेक्टरों में ठेले वाले और फुटपाथिए सड़कों पर अपने फड़ जमा कर बैठे रहते हैं. ये लोग दुकानों के सामने की जगह भी घेर लेते हैं. जिस वजह से सैलानियों को मेला घूमने और खरीदारी करने में कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. साथ ही दुकानदार व ठेले वालों के बीच रोजाना विवाद होता रहता है.
मेला प्राधिकरण ने हॉकर्स जोन में फुटपाथी और ठेले वालों की व्यवस्था करने के लिए सभी के रजिस्ट्रेशन किए हैं। जिसके अनुसार मेले में ऐसे 584 लोग हैं. इन सभी के पहचान पत्र मेला प्राधिकरण द्वारा तैयार कराए जा रहे हैं. ये पहचान पत्र हर ठेले वाले और फुटपाथिए को गले में लटकाकर रखना होगा.
कोविड नियमों के पालन को लेकर भी ठेले और फुटपाथी व्यापारियों पर आपत्ति जताई गई थी. क्योंकि, इनकी वजह से लोगों को पैदल चलने तक में दिक्कत आ रही है. फिर भी कई स्थानों पर भीड़ इकठ्ठी हो जाती है. जिस वजह से डिस्टेंस नियमों का पालन नहीं हो पाता.
अब तक 5414 वाहन बिके
मेले में अब तक 5414 वाहनों की बिक्री हो चुकी है. इन वाहनों की बिक्री से परिवहन विभाग को रोड टैक्स के तौर पर लगभग 1.36 करोड़ रुपए का राजस्व मिला है. ऑटोमोबाइल सेक्टर में अब तक 270 करोड़ रुपए का कारोबार हो चुका है. गुरुवार को मेला स्थित क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय में 142 दो पहिया वाहन, 114 कार, 1 लोडिंग तो 2 ऑटो रिक्शा का सत्यापन किया गया.
मेले में 23 बिना मास्क वालों के हुए चालान
मेले में गुरुवार को तहसीलदार नवनीत शर्मा के नेतृत्व में बिना मास्क वाले 23 लोगों पर 100-100 रुपए का चालान हुआ. इस दौरान थाना गोले के मंदिर प्रभारी विनय शर्मा, राजस्व निरीक्षक दिलीप दरोगा एवं अशोक तोमर आदि मौजूद थे.