News

गोवा,जोधपुर,जयपुर के टिकिट के दाम तीन गुना तक बढ़ गए हैं। इंदौर से दिल्ली और मुंबई जाने वाली फ्लाइट का चार्ज भी डबल हो गया

इंदौर से हर दिन 32 फ्लाइट्स घरेलू उड़ान भर रही हैं। हफ्ते में एक दिन बुधवार को दुबई आने-जाने की फ्लाइट भी है। क्रिसम और न्यू ईयर ने एयरलाइंस कंपनीज ने फ्लाइट टिकिट के चार्ज बढ़ा दिए हैं। गोवा, जोधपुर, जयपुर के टिकिट के दाम तीन गुना तक बढ़ गए हैं। इंदौर से दिल्ली और मुंबई जाने वाली फ्लाइट का चार्ज भी डबल हो गया है। वेबसाइट्स और एजेंट्स के थ्रू टिकिट आसानी से नहीं मिल रहे। जनवरी की शुरुआत तक ऐसी ही स्थिति रह सकती है।देवी अहिल्या एयरपोर्ट (इंदौर) से दिल्ली, मुंबई, रायपुर, हैदराबाद, लखनऊ, अहमदाबाद, गोवा, कोलकाता, चेन्नई, इलाहबाद, जोधपुर, जयपुर, पूना और बेलगांव आने-जाने के लिए 32 फ्लाइट्स हैं। गोवा की बात करें तो यहां का इंदौर से टिकिट सामान्य दिनों में 3500 रहता है। अब बढ़कर 10 हजार रुप तक पहुंच गया है। इंदौर से दिल्ली के लिए सामान्य दिनों में टिकिट 3 हजार रुपए होता है, जो बढ़कर 6 हजार पहुंच गया है। साउथ और उत्तर भारत में जाने के लिए दिल्ली और मुंबई से कनेक्टिंग फ्लाइट हैं।इंदौर से अभी इंडिगो, विस्तारा और एयर इंडिया एयरलाइंस फ्लाइट उड़ान भरती हैं। कंपनीज की मानें तो अभी 5 जनवरी तक यही हालात बने रहेंगे।