राज्य में कई जगह गरज-चमक के साथ पड़ सकती हैं बौछारें
मध्य प्रदेश के अलग-अलग जिलों में गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने का सिलसिला जारी है. राजधानी भोपाल में सोमवार सुबह कुछ हिस्सों में अचानक बादल छा गए और हल्की बारिश हुई. इसका कारण हवाओं के साथ आ रही नमी है. मौसम विभाग की मानें तो रविवार को एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत में दाखिल हो गया है. यह वेदर सिस्टम काफी तीव्र है जिसकी वजह से मंगलवार और बुधवार को भी राज्य में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. इसके बाद मौसम साफ होने के आसार हैं.
मौसम विभाग के मुताबिक जम्मू-कश्मीर में एक पश्चिमी विक्षोभ पहले से मौजूद है. इसके अलावा तीव्र आवृत्ति का एक दूसरा पश्चिमी विक्षोभ रविवार को उत्तर भारत के नजदीक पहुंच चुका है. दक्षिण-पूर्वी मध्य प्रदेश पर एक ऊपरी हवा का चक्रवात बना हुआ है. इसके अतिरिक्त उत्तर-पश्चिमी राजस्थान पर भी एक प्रेरित चक्रवात मौजूद है. इन वेदर सिस्टम्स की मौजूदगी के कारण अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से आने वाली हवाएं लगातार अपने साथ नमी लेकर आ रही हैं. इससे बादल छाएं हुए हैं.
बेमौसम हो रही इस बरसात से गेहूं और आम की फसल को भारी नुकसान पहुंचा है. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि वातावरण में नमी बढ़ने के कारण मध्य प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों में बुधवार तक गरज-चमक के साथ बरसात होने की संभावना है. इस दौरान कहीं-कहीं आकाशीय बिजली गिरने और ओलावृष्टि भी होने की आशंका है.