Gwalior newsMadhya Pradesh

तीन गुना बढ़ाया किराया इस गाड़ी का, जानें

ग्वालियर: रेलवे ने एक साल बाद ग्वालियर से भिंड-इटावा के लिए ट्रेन गुरुवार से शुरू कर दी है, लेकिन पैसेंजर का नाम बदलकर एक्सप्रेस (अनरिजर्वड एक्सप्रेस स्पेशल) कर दिया है. इससे यात्रियों को तीन गुना तक किराया देना पड़ रहा है. यानी जिस स्टेशन का किराया 10 रुपए लगता था, वहां का अब 30 रुपए देना पड़ रहा है.

ग्वालियर से बिरला नगर स्टेशन का पहले किराया 10 रुपए था, जिस बढ़ाकर अब 30 रुपए कर दिया गया है. भिंड का किराया 25 से बढ़ाकर 45 रुपए और इटावा का किराया 35 रुपए से बढ़ाकर 60 रुपए कर दिया गया है.

किस स्टेशन का कितना किराया

स्टेशन – पहले/अब

बिरला नगर- 10 / 30
भदरौली – 10 / 30
शनिश्चरा – 10 / 30
रिठौराकला – 10 / 30
मालनपुर – 10 / 30
रायतपुरा – 10 / 30
गोहदपुर रोड – 10/ 30
ऐतहार – 20 / 40
भिंड – 25 / 45
फूफ- 30 / 50
उदीमोड़- 30 / 55
इटावा – 35/ 60