BhopalMadhya Pradesh

सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के चूरना रेंज में परिवार सहित दिखे तीन बच्चे और मादा टाइगर

भोपाल। सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के तहत होशंगाबाद जिले के चूरना में चार टाइगर भ्रमण करते दिखे हैं। अली राशिद नाम के पर्यटक ने इसका फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड किया है। वे यहां कुछ दिन पहले सफारी में टूर पर आए थे। इसी दौरान उन्होंने वीडियो भी बनाया।


होशंगाबाद डीएफओ अनिल शुक्ला ने बताया कि इनमें तीन बच्चे और एक मादा टाइगर है। करीब पांच दिन पहले टाइगर रिजर्व में ये टाइगर दिखे हैं। इनमें तीनों बच्चों की उम्र डेढ़ से दो साल और मादा टाइगर की उम्र छह साल है। उन्होंने बताया कि चूरना रेंज मुख्य सफारी स्पॉट है। यहां सबसे ज्यादा टाइगर दिखते हैं। वैसे, इस सतपुड़ा रेंज में करीब 47 टाइगर हैं। इनमें नर और मादा शामिल हैं।