स्टेशन को बम से उड़ाने की मिली धमकी
ग्वालियर: कोरोनाकाल में नियमित ट्रेनें रद्द चल रही हैं. सिर्फ स्पेशल ट्रेन चल रही हैं. इस बीच किसी ने सिकंदराबाद के डीआरएम को ट्विटर पर स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी दी है. इसके बाद सभी रेलवे स्टेशन को सूचित कर अलर्ट किया गया है. सोमवार को आरपीएफ ने कुली, ऑटो चालक और रेलवे कर्मचारियों को समझाइश देते हुए कहा कि किसी भी संदिग्ध वस्तु के दिखने पर तुरंत सूचित करें.
जानकारी के मुताबिक बीते रोज सिंकदराबाद के डीआरएम को किसी असामाजिक तत्व ने ट्विटर पर स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी दी है. इसके बाद आरपीएफ को चौकन्ना रहने के निर्देश दिए गए हैं. आरपीएफ के टीआई आनंद स्वरूप पांडेय का कहना है कि जो भी ट्रेनें आ रही हैं, उनकी वह सघन जांच करवा रहे हैं. साथ ही संदिग्ध लोगों पर नजर रख रहे हैं.