राशन वितरण में गडबडी करने वालों और पानी चोरी करने वालो की खैर नहीं
ग्वालियर : कलेक्टर श्री अभय वर्मा की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समय सीमा के लंबित पत्रों की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री बी.एस.जाटव,समस्त एसडीएम, तहसीलदार, सीईओ जनपद पंचायत, सीएमओ नगरपालिका सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर ने खाद्य विभाग की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि जिले में उचित मूल्य दुकानों पर पीओएस मशीन एवं स्टॉक का मिलान में अंतर आने पर संबंधित विक्रेता के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराई जाए। उन्होंने निर्देशित किया कि शासकीय उचित मूल्य दुकानों की क्लोजिंग बैलेंस तथा खाद्य सामग्री की मात्रा का बैलेंस बराबर मिलना चाहिए। यदि किसी दुकान के खाद्य सामग्री के बैलेंस में कमी नजर आती है,तो तुरंत एफआईआर की कार्यवाही कराई जाए।
पानी चोरी करने वालो के खिलाफ होगी एफआईआर
अमाही तालाब से पानी चोरी करने वाले के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराये जाने के निर्देश मुख्य नगरपालिका अधिकारी अशोकनगर को दिए। उन्होंने कहा कि पेयजल व्यवस्था को सुदृढ़ एवं सुचारू रूप से बनाये रखने के लिए तत्काल कार्यवाही की जाए। जिससे आने वाले समय में पेयजल की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके।
बैठक में कलेक्टर ने आगामी 12 अप्रैल को आयोजित होने वाली कलेक्टर कान्फ्रेंस से संबंधित बिन्दुओं की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने सीएम हेल्पलाईन शिकायतों की विभागवार समीक्षा करते हुए निर्देश दिए शिकायतों को विभागीय अधिकारी समय सीमा में अटेण्ड करे तथा उनका निराकरण कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने समय सीमा के लंबित पत्रों की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि वरिष्ठ कार्यालयों से प्राप्त होने वाले समय सीमा के लंबित पत्रों का निराकरण यथासमय किया जाए।
बैठक में मिलावट से मुक्ति अभियान,स्वरोजगार शहरी एवं ग्रामीण स्ट्रीट वेण्डर योजना की प्रगति,माह मार्च में आयोजित होने वाला रोजगार मेला ,सीएम हेल्पलाईन,300 दिवस एवं 100 दिवस से अधिक लंबित शिकायतों,खाद्यान्न नवीन पर्ची,प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री स्वनिधि,चना,मसूर,सरसों के उपार्जन के लिए किसानों का पंजीयन, आपके द्वार आयुष्मान कार्ड की प्रगति के संबंध में विस्तार से समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए गए।