ग्वालियर के युवा नेता मोनू सिंह गुर्जर ने खुद सड़क पर जाकर की गली – गली की सफाई, हो रही जमकर तारीफ
ग्वालियर – वार्ड क्रमांक 46 ग्वालियर से एक साधारण परिवार के मोनू सिंह गुर्जर आजकल काफी चर्चा में है, वे बिना कोई पद संभाले जनता की सहयोग में जुटे हुए है हाल ही में तेली की बजरिया और गड्ढे वाले मोहल्ले से कुछ लोगों ने मोनू सिंह को संपर्क कर क्षेत्र में पड़े गंदगी के बारे में बताया और मोहल्ले में अन्य जगह पड़े गंदगी का भी ब्यौरा दिया, ये समस्या सुन मोनू सिंह निगम कर्मियों तथा अपने कार्यकर्ताओ संग क्षेत्र में पहुँच गए और क्षेत्र की सफाई करवाई, इसी के पश्चात विट्ठल मंदिर के पीछे के आसपास चेंबर के ढक्कन टूटे हुए थे और इस वहज से आवागमन में लोगो को बहुत तकलीफ हो रही थी, मोनू सिंह अपने कार्यकर्ताओ तथा निगम कर्मियों संग जाकर चेंबर के ढक्कन बदलवाए, मोनू सिंह शुरू से ही जनता के बीच नज़र आते रहे हैं इसी करण क्षेत्र के हर वर्ग खासकर युवाओ में वे काफी चर्चा में है. मोनू का कहना है की एक साफ गली, साफ़ मोहल्ला ही एक स्वच्छ समाज की निशानी होती है