भोपाल में इस बार शाम को नहीं सुबह को होगा होलिका दहन
राज्य में बढ़ते कोरोना संक्रमण ने प्रशासन के साथ-साथ नागरिकों को भी चिंतित कर दिया है. सबकी दिनचर्या भी बदल चुकी है. कोरोना की वजह से तमाम मान्यताओं व परंपराओं में भी बदलाव आ चुका है. कोरोना की वजह से राजधानी भोपाल में इस बार होलिका दहन रात की बजाय होली वाले दिन सुबह किया जाएगा.
यह फैसला हिंदू उत्सव समिति के अध्यक्ष कैलाश बेगवानी की तरफ से लिया गया. बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर अध्यक्ष कैलाश बेगवानी और समिति के सदस्यों की तरफ गुरुवार को एक बैठक बुलाई गई थी. जिसमें कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से होली सेलिब्रेशन और दहन को लेकर फैसला लिया गया.
समिति के अध्यक्ष कैलाश बेगवानी ने बताया कि होली 29 मार्च को पड़ रही है, जबकि 28 मार्च को लॉकडाउन रहेगा. इसलिए 29 मार्च की सुबह लॉकडाउन खुलने के 15 मिनट बाद सुबह 6 बजकर 15 मिनट पर होलिका दहन किया जाएगा, ताकि लोग होलिका पूजन में शामिल हो सकें. उन्होंने कहा कि इससे कोरोना गाइडलाइंस के नियमों का पालन भी हो जाएगा और आस्था भी पूरी की जा सकेगी.