Ajab Gajab

पुलिस के सामने बेख़ौफ़ बिना हेलमेट के घूमता है ये शख्स, पुलिस भी कुछ नहीं कर पाती

इन दिनों पूरे देश में नए मोटर व्हीकल एक्ट के कारण लोग परेशान है. मोटर व्हीकल एक्ट के कारण हर जगह लोगों ने हंगामा मचाया हुआ है. देश में नए मोटर व्हीकल एक्ट में भारी तरह से जुर्माने लगाए है. इस जुर्माने की राशि के कारण देश के कई राज्यों में भारी विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. इसकी जुर्माने की राशि को देखते हुए कई राज्यों की सरकार ने इसे कम भी कर दिया है. इन सब खबरों के बीच गुजरात के छोटा उदयपुर से एक बेहद ही दिलचस्प मामला सामने आ रहा है. यहां पर जाकिर मेमन नाम का ये आदमी सड़कों पर बिना हेलमेट के सड़को पर घूमता है और जब पुलिसवाले इसका चालान काटने के लिए जाते है तो वह इसकी परेशानी को सुनकर काफी कन्फ्यूज़ हो जाते है.

आपको बता दें कि, जाकिर मेमन के साथ एक बहुत बड़ी समस्या है, इस परेशानी की वजह से ही वह हेलमेट नहीं पहन पाते है और इसी वजह से वह सड़कों पर बिना हेलमेट के घूमते है. जाकिर मेमन की इस हेलमेट को न पहन पाने की वजह कुछ और नहीं उनका सर ही है. उनका सर इतना बड़ा है कि, वह हेलमेट पहन ही नहीं पाते है. इसी वजह से पुलिस वाले भी सोच में पढ़ जाते है कि आखिर इस बन्दे का चलाना काटा जाए या नहीं. आखिर एक बार फिर जाकिर पुलिस के हत्थे चढ़ गए थे. पुलिस ने उन्हें बिना हेलमेट के गाड़ी चलाते पकड़ा था.

जाकिर के पास उनकी गाड़ी से संबंधित सभी कागजात थे, लेकिन उन्होंने हैलमेट नहीं पहना था. जाकिर का कहना है कि वो हेलमेट पहनना चाहता है लेकिन वह हेलमेट पहन नहीं सकता. पुलिस ने उससे जुर्माना भरने को कहा, मगर जब ज़ाकिर ने अपनी समस्‍या उन्‍हें बताई तो उनकी उलझन और भी बढ़ गई. ज़ाकिर ने पुलिस से कहा कि वह कोई भी हैलमेट पहन नहीं सकता, क्‍योंकि कोई भी हैलमेट उसके सिर में पूरी तरह से फिट नहीं आता है. जाकिर के मुताबिक उसके साथ यह समस्या अभी से नहीं बल्कि पिछले 12 सालों से है. इसके बाद पुलिस ने उसे आस-पास की कई दुकानों पर ले जाकर देखा.