इस नेता ने तोड़ी चंबल में कांग्रेस की कमर, मंडल अध्यक्ष, नगर अध्यक्ष, पदाधिकारी, ब्लॉक पदाधिकारी सहित सैकड़ों नेता बीजेपी में शामिल…
ग्वालियर : केंद्रीय नागरिक उड्डयन एवं इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया मध्य प्रदेश के पांच दिवसीय दौरे के बाद दिल्ली लौट गए, इस दौरान उन्होंने भोपाल से लेकर ग्वालियर चंबल की 18 विधानसभाओं में कार्यक्रमों में हिस्सा लिया, उन्होंने अपने भाषणों में मोदी सरकार की उपलब्धियों की बात की और कांग्रेस पर निशाना साधा, इस दौरान सिंधिया ने लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका देते हुए मुरैना कांग्रेस के दो सैकड़ा से ज्यादा कांग्रेसियों को भाजपा में शामिल कर लिया, ये सभी कांग्रेसी पूर्व विधायक राकेश मावई के साथ बुधवार सुबह सिंधिया से मिलने जय विलास पैलेस आये थे।
मुरैना जिले में कांग्रेस की हालत ख़राब
इसे देखकर लग रहा है कि मुरैना जिले में कांग्रेस की स्थिति बहुत खराब है। इसको लेकर जो खबर सामने आ रही है वह ये है कि मुरैना विधानसभा से कांग्रेस के विधायक रहे राकेश मावई विधानसभा चुनाव में टिकट नहीं मिलने को लेकर कांग्रेस से नाराज चल रहे थे। उनकी इस नाराजगी का परिणाम यह निकला कि उन्होंने बीजेपी का हाथ थाम लिया। उनके इस झटके को कांग्रेस हजम नहीं कर पाई उससे पहले तो उन्होंने एक बार फिर कांग्रेस को बड़ा झटका देते हुए अपनी अगुवाई में मुरैना के तमाम पदाधिकारी सहित 228 कांग्रेसियों को बीजेपी में शामिल करवाया।
सिंधिया से मिलने पहुंचे थे सभी कांग्रेसी
जानकारी के मुताबिक राकेश मावई कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को लेकर ज्योतिरादित्य सिंधिया से मिलने पहुंचे थे, जहां बात चीत के बाद उन सभी ने कांग्रेस का हाथ छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लीया।
बीजेपी में शामिल होने वाले मुख्य कांग्रेसी
बीजेपी का दामन थामने वाले मुख्य पदाधिकारियों में अल्पसंख्यक विभाग के शहर अध्यक्ष हसनैन खान, महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष संजू शर्मा शामिल है, वहीं, सेक्टर अध्यक्ष और मुरैना दक्षिण के सभी सेक्टर, बानमोर ब्लॉक के सभी मंडल अध्यक्ष, मुरैना उत्तर के 15 सेक्टर और 7 मंडल\जिला पदाधिकारी, ब्लॉक पदाधिकारी,सहित आईटी सेल की प्रदेश एवं जिला पदाधिकारी भी शामिल हैं।