Entertainment

ये है जॉनी लीवर का असली नाम , कभी मुंबई की सड़कों पर पेन बेचा करते थे आज हैं 300 करोड़ के मालिक

बॉलीवुड के जाने माने एक्टर और कॉमेडियन जॉनी लीवर जिन्होंने हिंदी सिनेमा में अपने बेहतरीन कॉमेडी से हर किसी का दिल जीता है और इन्होने अपने फ़िल्मी करियर में कई सुपरहिट फिल्मो में अपने कॉमेडी का तड़का लगाया है और लोगो को खूब हंसाया है.

वहीं आज जॉनी लीवर जिस मुकाम को हासिल किए हैं, उसे हासिल करना उनके लिए आसान नहीं था बल्कि जॉनी लीवर ने अपने जीवन में काफी संघर्ष किया है और तब जाकर वो बॉलीवुड इंडस्ट्री में इतनी बड़ी ऊंचाइयों को छू पाए हैं और इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बना पाए हैं और आज जॉनी लीवर बॉलीवुड के सबसे पोपुलर कॉमेडियन के रूप में जाने जाते हैं और आज जॉनी लीवर अपने परिवार के साथ बेहद ही आलिशान जिंदगी बिता रहे हैं.

जॉनी लीवर की कॉमिक टाइमिंग का हर कोई दीवाना है. जॉनी लीवर ने 14 अगस्त 2021 को अपना 64वां जन्मदिन मनाया . 14 अगस्त 1957 को आंध्र प्रदेश के एक ईसाई परिवार में जन्में जॉनी का पूरा नाम जॉन प्रकाश राव जानुमाला है.

कभी मुंबई की सड़कों पर पेन बेचकर अपना गुजारा करते थे जॉनी लीवर, आज बन चुके है 300 करोड़ की सम्पत्ति के मालिक

जॉनी लीवर का जन्म एक बेहद ही साधारण से परिवार में हुआ था और फिल्म इंडस्ट्री में करियर बनाने के पहले जॉनी लीवर अपना घर परिवार चलाने के लिए कई तरह की नौकरियां करते थे. एक समय तो ऐसा भी आया था जब इन्हें मुंबई की सड़कों पर गली-गली में पेन बेचकर अपना गुजारा करना पड़ा था.

बता दें जॉनी लीवर की शादी बेहद ही कम उम्र में सुजाता संग हो गई थी और उन दिनों जॉनी लीवर के घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी. इस वजह से वो ‘हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड’ में ऑपरेटर की जॉब करते थे और घर खर्च में अपने पिता की मदद करते थे. वहीं घर की आर्थिक स्थिति खराब होने की वजह से जॉनी लीवर ने केवल कक्षा सातवीं तक ही पढाई की और फिर वो नौकरी करने लगे ताकि उनके पिता पर ज्यादा बोझ न आए. हिंदुस्तान लीवर कंपनी में ही में वे अपने अधिकारियों की नकल उतारा करते थे. उनकी कॉमेडी लोगों को काफी पसंद आती थी, धीरे-धीरे वे स्टेज शोज करने लगे. और जब फिल्मों में आए तो उन्होंने कंपनी के नाम पर ही अपना नाम जॉनी लीवर रख लिया.

यहाँ से मिली पहचान

कहते हैं कि जॉनी एक बार स्टेज शो कर रहे थे, जिसमें सुपरस्टार सुनील दत्त भी शामिल हुए थे. यहीं पर सुनील की नजर जॉनी पर पहली बार पड़ी. जॉनी की कॉमेडी से सुनील दत्त इतना प्रभावित हुए कि उन्हें फिल्म का ऑफर दे दिया. फिर क्या हुआ जॉनी लीवर को पहली बार फिल्म ‘दर्द का रिश्ता’ में काम करने का मौका मिला. डेब्यू फिल्म से ही जॉनी के काम को काफी पसंद किया गया. आज जॉनी करीब 350 से ज्यादा फिल्मों में बेहतरीन परफॉर्मेंस की छाप छोड़ चुके हैं, जिनके लिए उन्हें 13 बार फिल्मफेयर अवॉर्ड में नॉमिनेशन मिल चुका है.