ये मुस्लिम देश है, ये गणेश की मूर्ति यहां नहीं रह सकती ये कहते ही मूर्ति को चकनाचूर कर दिया
मनामा: बहरीन के सुपरमॉर्केट में बुर्का पहनी महिला का गणेश प्रतिमा को तोड़ने का विडियो सोशल मीडिया में शेयर किया जा रहा है. इससे हिंदू समुदाय में खासी नाराजगी देखने को मिल रही है. बताया जा रहा है कि बहरीन की राजधानी मनामा के जाफेयर मार्केट है. जहां बुर्के में खरीदारी कर रही दो महिलाओं ने जमकर उत्पात मचाया.
महिला ने बिक्री के लिए रखी गई मूर्तियों को तोड़ा और जमकर हंगामा किया. हिंदू उत्सव गणेश चतुर्थी के लिए भगवान गणपति की मूर्तियां रैक पर रखी हुई तभी महिलाओं में से एक ने मूर्तियों को उठाया और उन्हें एक-एक करके फर्श पर फेंकना शुरू कर दिया, जिसके बाद मूर्तियाँ टुकड़ों में बिखर गईं.
महिला बोली- यह मोहम्मद बिन ईसा का देश दूसरी महिला ने अपने मोबाइल फोन पर इस घटना को रिकॉर्ड किया. महिला ने मुस्लिम देश में बेची जा रही गणपति की मूर्तियों पर आपत्ति जताते हुए कहा कि यह मोहम्मद बिन ईसा का देश है, क्या आपको लगता है कि उन्होंने इसे मंजूरी दी है?