चोरों ने पुलिस की गाडी पर ही हाथ साफ कर दिए, मामले के 20 दिन बाद हुई FIR दर्ज
रतलाम: राज्य में पुलिस और कानून का बुरा हाल हो चुका है. चोर उच्चके अब पुलिस और उसके वाहनों को भी नहीं छोड़ रहे. रतलाम जिले में चोरों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि उन्होंने हर वक़्त अलर्ट रहने वाली पुलिस के डायल 100 गाडी पर ही हाथ साफ कर दिया. डायल 100 की गाडी को चोरी को हुए 20 गुजर चुके हैं लेकिन पुलिस ने चोरों नहीं पकड़ा, बल्कि पुलिस लापरवाह रवैया दिखाती रही.
इस मामले को लेकर पुलिस की बड़ी किरकिरी हो रही. बताया जा रहा है कि 80,000 रुपए की MDT 18 जुलाई को चोरी हुई थी, लेकिन पुलिस का कहना है कि वह इसकी तलाश कर रही थी. जब सफलता हाथ नहीं लगी और मामला खुला तो मजबूरन 20 दिन बाद मामला दर्ज करना पड़ा.
आपको बता दें कि ये मामला पिपलोदा थाने का है. जहां चोरों ने पुलिस के डायल 100 वाहन से 80,000 रुपए MDT (मोबाइल डाटा टर्मिनल) चोरी कर ली. बताया जा रहा है कि 20 दिन पहले चोरी हुई MDT की FIR 7 अगस्त को दर्ज की गई. 80,000 रुपए की कीमत वाली MDT चोरी होने पर पुलिस का कहना है कि वह MDT काम में नहीं आ रही थी और बेकार रखी थी.