Madhya Pradesh

जानी-दुश्मन बने ये सितारे, एक दूसरे की शक्ल भी नहीं देखना चाहते हैं

दिलीप कुमार और राज कपूर

हिंदी फिल्मों के शोमैन राज कपूर और ट्रेजिडी किंग दिलीप कुमार के बीच हमेशा ही तुलना होती रही. राज कपूर जहां अपने वक्त के सबसे बड़े फिल्मी घराने के सबसे बड़े सितारे थे तो वहीं, एक्टर दिलीप कुमार भी अपनी एक्टिंग के दम पर खूब वाहवाही लूट रहे थे. जिसकी वजह से इन दोनों सितारों में हमेशा नंबर 1 को लेकर होड़ लगी रहती थी.

अमिताभ बच्चन और शत्रुघ्न सिन्हा

एक वक्त था जब अमिताभ बच्चन और शत्रुघ्न सिन्हा एक दूसरे के गहरे दोस्त थे. इन दोनों ने एक साथ कई शानदार फिल्में भी की. लेकिन धीरे-धीरे अमिताभ बच्चन और शत्रुघ्न सिन्हा के बीच फैंस की बढ़ती तुलना ने इन दोनों को एक दूसरे से दूर कर दिया. इस बारे में खुद शत्रुघ्न सिन्हा ने अपनी किताब में खुलासा किया था कि कैसे इनकी दोस्ती के बीच प्रोफेशन राइवलरी ने घर कर लिया और दोनों एक दूसरे से दूर हो गए.

श्रीदेवी और जया प्रदा

एक्ट्रेस श्रीदेवी और जया प्रदा ने कई फिल्में एक साथ कीं. दोनों ही बेहद खूबसूरत और शानदार अभिनेत्री थी. यहां तक कि इन्हें एक दूसरे की बहनें तक कहा जाने लगा था. बस यही बात इन्हें खटकती थी. जयाप्रदा उस वक्त बड़ी स्टार थीं. जबकि श्रीदेवी भी सफलता की सीढ़ियां चढ़ रही थी. बात यहां तक बढ़ गई थी दोनों अदाकाराएं एक दूसरे से सेट पर बात तक नहीं करती थी.

श्रीदेवी और दिव्या भारती

एक्ट्रेस दिव्या भारती न सिर्फ श्रीदेवी की तरह दिखती थीं बल्कि पॉपुलेरिटी में भी वो दिग्गज अदाकारा को कड़ी टक्कर दे रही थी. जिसकी वजह से श्रीदेवी के हाथों से छिनकर कई फिल्मों के ऑफर दिव्या भारती को मिलने लगे थे. इसके बाद एक्ट्रेस श्रीदेवी दिव्या भारती से इनसिक्योर होने लगी थी. हालांकि बाद में दिव्या भारती की मौत के बाद श्रीदेवी ने कई फिल्मों में उनकी खाली जगह को भरा था.

माधुरी दीक्षित और श्रीदेवी

90 के दशक की खूबसूरत एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित की फिल्म तेजाब ने हिंदी सिनेमा हिला डाला था. इसके बाद माधुरी दीक्षित की इतनी पॉपुलेरिटी हुई कि वो जल्दी ही हिंदी सिनेमा की नंबर 1 एक्ट्रेस कही जाने लगी थी. माधुरी दीक्षित की इस बढ़ती पॉपुलेरिटी से एक्ट्रेस श्रीदेवी कटने लगी थी. ये वो दौर था जब श्रीदेवी को लगने लगा था कि अब उनका स्टारडम खोने वाला है.