जुलाई आते ही भारत मे लांच हुए ये सस्ते स्मार्टफोन
जुलाई 2021 में कई बजट से प्रीमियम फोंस लॉन्च होने वाले हैं। इनमें कुछ फोंस बाज़ार में लॉन्च हो गए हैं तो कुछ का लॉन्च होना बाकी है। जुलाई 2021 में भारतीय बाज़ार में आने वाले फोंस में बजट फोन Realme Dizo Star 500, Dizo Star 300, Redmi 10 series, Nokia G20 आदि शामिल हैं। ये हैं इस महीने भारत में लॉन्च होने वाले ज़बरदस्त फोंस…
Nokia G20
Nokia G20 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है लेकिन अभी तक यह बाज़ार में उपलब्ध नहीं हुआ है। बजट फोन की कीमत Rs 12,999 है और इसकी सेल अमेज़न इंडिया पर शुरू होगी लेकिन इसकी रिलीज़ डेट का अभी पता नहीं चला है।अमेज़न पर एक बैनर से पता चला है कि फोन को जल्द उपलब्ध कराया जाएगा। Android One Nokia फोन 4GB रैम, 128GB स्टोरेज और मीडियाटेक हीलियो G35 SoC द्वारा संचालित है। फोन में 5050mAh की बैटरी मिलेगी।
Realme Dizo 500
Realme Dizo 500 को भारत में Rs 1,799 की कीमत में लॉन्च किया गया है। डिज़ो स्टार 500 में 2.8 इंच का नॉन-टचस्क्रीन कलर डिस्प्ले है, जबकि डिज़ो स्टार 300 में बिना टच सपोर्ट के 1.77 इंच का कलर डिस्प्ले है। डिज़ो स्टार 500 एक रेक्टंगुलर बॉडी के साथ कर्व्ड कॉर्नर के साथ एक ब्लॉक-जैसी डिज़ाइन से लैस है। दूसरी ओर, डिज़ो स्टार 300 में कर्व्ड कॉर्नर के साथ कैंडीबार डिज़ाइन से लैस है। दोनों फीचर फोन पीछे की तरफ एक वीजीए (0.3-मेगापिक्सल) कैमरा और एक एलईडी फ्लैशलाइट के साथ आते हैं। फोन में 32 एमबी रैम और 32 एमबी इंटरनल स्टोरेज है, लेकिन आप दोनों में 64 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड लगा सकते हैं।
Realme Dizo 300
Realme Dizo 300 को भारत में Rs 1,299 में लॉन्च किया गया है। फोन में 1.77 इंच की कलर डिस्प्ले मिल रही है और फोन के रियर पैनल पर VGA 0.3 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। डिवाइस में 32MB रैम और 32MB स्टोरेज मिल रहा है जिसे बढ़ा भी सकते हैं। फोन में 2550mAh की बैटरी मिल रही है और इसे Flipkart पर रिलीज़ किया जाएगा।
Samsung Galaxy F22
Samsung Galaxy F22 को 6 जुलाई को भारत में लॉन्च किया जा रहा है। Samsung Galaxy F22 के कुछ स्पेक्स भी सामने आ चुके हैं। ऐसा माना जा रहा हा कि फोन में आपको एक 6.4-इंच की HD+ sAMOLED डिस्प्ले मिलने वाली है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगी। सैमसंग के इस मोबाइल फोन में आपको एक क्वाड-कैमरा सेटअप मिलने वाला है, जिसमें आपको एक 48MP का प्राइमरी सेंसर भी मिलने वाला है।
फोन में आपको एक 6000mAh की बैटरी भी मिलने वाली है। इसके अलावा सामने आ रहा है कि फोन में आपको एंड्राइड 11 का सपोर्ट मिलने वाला है। साथ ही इसके अलावा फोन में आपको मीडियाटेक MT6769T प्रोसेसर भी मिलने वाला है। जो मीडियाटेक Helio G80 है. इसके अलावा फोन में आपको 4GB रैम भी मिलने वाली है।