Madhya Pradesh

मथुरा के 7 शहरों में नहीं होगी शराब एवं मांस की बिक्री

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को कहा कि मथुरा के वृन्दावन, गोवर्धन, नन्दगांव, बरसाना, गोकुल, महावन एवं बलदेव में जल्द ही मांस और शराब की बिक्री बंद कर इन कार्यों में लगे लोगों का अन्य व्यवसायों में पुनर्वास किया जाएगा.

भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव पर आयोजित कार्यक्रमों में सम्मिलित होने एवं श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर भगवान के दर्शन करने सोमवार को मथुरा पहुंचे मुख्यमंत्री ने इस मौके पर रामलीला मैदान में आयोजित एक जनसभा को भी संबोधित किया.

मुख्यमंत्री ने बीते कल कहा कि भगवान से यही कामना करता हूं कि इस कोरोना रूपी राक्षस का अंत कर दुनिया को वे त्रास से मुक्ति दिलाएं. कोरोना के कारण लोगों के कई अपनों को खोया है. देश के प्रधानमंत्री के निर्देशन में कोरोना से लड़ने का कार्य किया है. लेकिन कई बार महामारी के दौरान संसाधन अक्सर कम पड़ जाते हैं. बता दें कि मथुरा में डेंगू की चपेट में 6-7 बच्चों के आने बाद व कई बच्चों की मौत के कारण मौत होने को लेकर योगी आदित्यनाथ ने इन परिवारों के साथ सहानुभूति जताई है.