इस बार की होली पर कोई आयोजन नहीं, घर में ही मनानी होगी होली
आज भोपाल में हुई क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में कोरोना को लेकर कई फैसले लिए गये. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में सोमवार को भोपाल में हुई बैठक में यह फैसला लिया गया कि इस बार सबको होली अपने घर पर ही मनानी होगी. होली पर कोई चल समारोह या कार्यक्रम आयोजित नहीं होगा. इसके लिए ”मेरी होली मेरे घर” स्लोगन सरकार ने दिया है.
सीएम ने कहा कि कोरोना की रफ्तार कम नहीं हो रही है. ऐसे में प्रदेश में किसी भी आयोजन में अधिकतम लोगों की संख्या 20 होगी. उन्होंने कहा कि देश में सबसे ज्यादा संक्रमित महाराष्ट्र में सामने आ रहे हैं इसलिए महाराष्ट्र से लगे जिलों में विशेष सतर्कता रखी जाए. इसके अलावा मुख्यमंत्री ने जनप्रतिनिधियों व अफसरों को भी मास्क लगाए रहने के लिए कहा.
उन्होंने ने कहा कि स्थानीय जनप्रतिनिधि और अफसर “मेरा मास्क मेरी सुरक्षा” स्लोगन के साथ सोशल मीडिया पर भी पोस्ट करें. इसको लेकर जन जागरण अभियान भी चलाएं. रोज सुबह 11 बजे और शाम 7 बजे खुद मास्क लगाकर लोगों को भी मास्क लगाने की समझाइश दें. उन लोगों को रोकें-टोकें जिन्होंने मास्क नहीं लगाए. इसमें धर्मगुरु भी सहयोग करें. बैठक में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा और स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी भी उपस्थित थे.