अजीब चक्कर है: डेल्टा के बाद आया कप्पा वैरिएंट, लोगों की उड़ी नींदे
कोरोना वायरस की दूसरी लहर का कहर पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है. इस बीच कोरोना वायरस के दो नए वैरिएंट ने चिंता बढ़ा दी है. इससे पहले कोरोना वायरस के डेल्टा प्लस वैरिएंट मामले की पुष्टि हुई थी. अब कोरोना वायरस के कप्पा वैरिएंट ने भी दस्तक दे दी है. ख़बरों की मानें तो उत्तर प्रदेश के संतकबीरनगर जिले में दो संक्रमितों में कप्पा वैरिएंट के लक्षण पाए गए हैं. स्थानीय प्रशासन संक्रमित मरीजों की ट्रैवल हिस्ट्री जमा करने में जुट गई है. विशेषज्ञों ने डेल्टा प्लस वैरिएंट को अधिक खतरनाक बताया है. कोरोना वायरस के डेल्टा वैरिएंट के चलते देश में कोरोना की दूसरी लहर आई हैं. इस मद्देनजर सरकार कोरोना महामारी की तीसरी लहर टालने के लिए पर्याप्त कदम उठा रही है.
कप्पा वैरिएंट के लक्षण
डेल्टा प्लस वैरिएंट की तरह कप्पा वैरिएंट में भी संक्रमितों में खांसी, बुखार, दस्त, स्वाद चला जाना, गले में खराश, सांस लेने में तकलीफ जैसे लक्षण देखे जा सकते हैं. हालांकि, यह अलक्षणी भी हो सकते हैं. इसके लिए मामूली लक्षण दिखने पर तत्काल डॉक्टर से सलाह लें. कप्पा वैरिएंट को लेकर कई शोध किए जा रहे हैं. इन शोधों के जरिए कप्पा वैरिएंट की अन्य जानकारी भी सामने आ सकती है. फ़िलहाल गृह मंत्रालय द्वारा जारी कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन करें.