BhopalMadhya Pradesh

पशु से क्रूरता: युवक ने 30 फीट की ऊंचाई से डॉगी को बड़े तालाब में फेंका

भोपाल। मासूम जानवर से ज्यादती का एक मामला भोपाल में सामने आया है, जिसमें एक युवक एक डॉगी को 30 फीटा ऊंचाई से बड़े तलाब में फेंकने के बाद ठहाके लगा रहा है। इसका वीडिया सोशल मीडिया पर वॉयरल हो रहा है।


पशु से क्रूरता के इस मामले में आरोपी युवक ने दोस्तों के साथ मिलकर इसका वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर शेयर भी किया। पशु के साथ इस तरह की क्रूरता के बाद नाराज पशु प्रेमियों और एक छात्रा ने लिखित शिकायत डीआईजी और कलेक्टर से की है। आरोपी की पहचान काजी कैंप निवासी सलमान के रूप में बताई जा रही है। हालांकि अभी तक न तो युवक की पहचान हो सकी है और न ही उसके बारे में कोई पुष्टि ही हुई है।

तालाब में फेंकने के बाद ठहाके लगाने लगा
आरोपी ने पहले तो स्ट्रीट डॉग को गोद में उठाया और उसके बाद उसे पानी में फेंक दिया। उसने इस वीडियो में एक गाना भी एड किया है। यह वीडियो बड़े तालाब में वन विहार के पास रात के समय का है। हालांकि यह वीडियो कब बनाया गया, इसका पता युवक के पकड़े जाने के बाद ही चल सकेगा।


बच निकलने की उम्मीद नहीं
बारिश के कारण इस समय बड़े तालाब में काफी पानी भरा हुआ है। तालाब के चारों तरफ बाउंड्रीवॉल बनी हुई है। ऐसे में डॉग के पानी से बाहर निकलने की भी उम्मीद बहुत कम रह जाती है। इतना ही नहीं, बड़े तालाब में बड़ी मात्रा में मगरमच्छ भी होना बताए जाते हैं।