Gwalior newsMadhya Pradesh

संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत

ग्वालियर: हलवाई का काम करने वाले एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. युवक अभी हाल ही में अपने ममिया ससुर के यहां दाहोद (गुजरात) में रहकर आया था, जिसके बाद से उसकी हालत बिगड़ी थी तभी इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. युवक के पिता का कहना है कि ससुराल वालों ने उसे जहर देकर उसे मौत के घाट तक पहुंचाया है. पुलिस फिलहाल मामले में पिता की शिकायत पर मुकदमा जांच में लेकर पीएम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है.

दरअसल पुरानी छावनी थाना क्षेत्र स्थित कुबेरपुरा में रहने वाले रामवीर लोधी ने बताया कि उनका 24 वर्षीय पुत्र रामवीर लोधी झाबुआ में एक हलवाई की दुकान पर काम करता था. यहां उसने काजल नाम की युवती के साथ प्रेम विवाह किया और पुणे चला गया। पुणे में कोई काम-धंधा कर गुजर-बसर कर रहा था. कुछ समय पहले परेशानी होने पर काजल के साथ घर आ गया. बहू के माता-पिता इस शादी के खिलाफ थे, इसलिए बात भी नहीं करते थे. कुछ दिन पहले काजल के मामा का फोन आया, जो कि दाहोद गुजरात में रहते हैं. मामा ने काजल से बात कर बताया कि वह उसके घरवालों को मना लेंगें, तुम लोग दाहोद आ जाओ. इसके बाद दोनों दाहोद चले गए. जहां से एक एंबुलेंस वाले का उनके पास फोन आया कि उमेश के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की है. उसके बाद वह घर लौट आया. सप्ताह भर से पेट में गड़बड़ होने की शिकायत कर रहा था. जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया तो इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने फिलहाल पिता की शिकायत पर मर्ग कायम कर मामला जांच में ले लिया है.

मक्के की रोटी खाने के बाद गड़बड़ हुई

उमेश ने अपनी मां को बताया कि दाहोद में मक्के की रोटी खाने के बाद उसकी हालत बिगड़ी है. पेट में गड़बड़ होने पर जेएएच में उसने परीक्षण कराया था, लेकिन उसे भर्ती नहीं किया। दो दिन बाद रात में उसकी हालत बिगड़ने पर उसे जेएएच में भर्ती कराया था. पांच दिन से उसका यहां इलाज चल रहा था. शुक्रवार की रात को उसकी मौत हो गई.

पीएम रिपोर्ट से पता चलेगा मौत का कारण

पुलिस ने युवक की मौत का कारण पता लगाने के लिए शव का डाक्टरी परीक्षण कराया है. पुलिस का कहना है कि युवक की मौत का कारण पीएम रिपोर्ट से उजागर हो सकेगा.