Madhya PradeshNational

राम मंदिर निर्माण का पूरे देश को था इंतजार, आज राजीव गाँधी होते तो वे बड़ा खुश होते – पूर्व सीएम कमलनाथ

भोपाल : मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का स्वागत किया है. उन्होंने मंदिर निर्माण को लेकर खुशी व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि भगवान श्री राम सबके हैं. इसके साथ ही उन्होंने उन्होंने ट्विटर पर अपनी प्रोफाइल तस्वीर को बदल दिया है. इसमें उन्होंने भगवा चोला पहना हुआ है.

कमलनाथ ने मंगलवार को अपनी तस्वीर बदली और लिखा, ‘श्रीराम के हनुमान करो कल्याण.’ वहीं उन्होंने अपने आवास पर हनुमान चालीसा का भी पाठ किया. जिसमें कई कांग्रेस नेता व कमलनाथ के करीबी लोग शामिल हुए.

राम मंदिर के निर्माण के लिए चांदी की ईंटें भेजेंगे कमलनाथ

कांग्रेस नेता ने कहा कि भगवान राम सबके हैं. यह हम सभी के लिए खुशी का समय है. यदि आज पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी जिंदा होते तो मंदिर निर्माण को लेकर उन्हें सबसे ज्यादा खुशी होती. उन्होंने कहा कि हम राम मंदिर निर्माण का स्वागत करते हैं.

कमलनाथ ने कहा, ‘राजीव गांधी जी ने 1985 में मंदिर निर्माण की शुरुआत की थी. 1989 में शिलान्यास किया था. राजीव जी की वजह से आज राम मंदिर का सपना साकार हो रहा है. आज राजीव जी होते तो यह सब देखते. हम राम मंदिर निर्माण के लिए प्रदेश की जनता की तरफ से 11 चांदी की ईंटें भेज रहे हैं. इन्हें कांग्रेस सदस्यों के दान से खरीदा गया है.

कमलनाथ ने कहा कि यह एक ऐतिहासिक दिन है. इस दिन के लिए पूरा देश इंतजार कर रहा था. आज उन्होंने हनुमान चालीसा का पाठ राज्य के लोगों के कल्याण के लिए किया गया था.’

बता दें कि इससे पहले कमलनाथ ने कुछ दिन पहले ट्वीट कर कहा था कि वे अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का स्वागत करते हैं. पार्टी की लीक से हटकर कांग्रेस नेता ने कहा था कि देशवासियों को इसकी बहुत दिनों से अपेक्षा और आकांक्षा थी. उन्होंने कहा था कि राम मंदिर का निर्माण हर भारतवासी की सहमति से हो रहा है. ऐसा केवल भारत में ही संभव है.