Madhya Pradesh

बाबा महाकाल की आरतियों का समय बदला, यहाँ जानिए कब होगी कौन सी आरती

बाबा महाकाल की आरतियों का समय गुरुवार से बदल गया है. कार्तिक मास में ठंड शुरू हो गई है, इसलिए बाबा महाकाल की पूजा अलग समय पर होगी. भगवान शिव की भस्म आरती और शयन आरती के समय में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है. महाकालेश्वर प्रबंधन समिति ने   भक्तों से वेबसाइट पर समय देखने की अपील की है.

मंदिर के पुजारी महेश पुजारी ने बताया कि साल में दो बार में बाबा महाकाल की आरतियों का समय बदलता है. फाल्गुन मास में गर्मी में और कार्तिक मास में ठंड की शुरुआत में. ठंड अब शुरू हो गई है. इसी तरह भगवान शिव को स्नान कराने का तरीका भी बदल जाता है. रूप चौदस पर कालों के काल महाकाल गर्म जल से स्नान करते हैं. गर्मी और बारिश में महाकाल की सुबह की 2 आरती जल्दी, जबकि शाम की आरती देर से की जाती है.

ये होगा आरतियों का समय

महेश पुजारी ने बताया कि सर्दियों में दो आरतियों भस्म आरती और शयन आरती का समय नहीं बदला जाएगा. जबकि शेष चार आरतियों के समय में बदलाव किया जाएगा. बाबा महाकाल की पहली भस्म आरती सुबह 4 से 6 बजे तक, दूसरी दद्योदक आरती – सुबह 7.30 से 8.15 बजे तक, तीसरी भोग आरती- सुबह 10.30 से 11.15 बजे तक, चौथी संध्या आरती- शाम 6.30 से 7.15 बजे तक और फिर पांचवीं शयन आरती- रात 10.30 से 11 बजे तक होगी.