Madhya PradeshNews

भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच आज से शुरु, जाने कुछ महत्वपूर्ण बातें

अहमदाबादः पिछले मैच में बड़ी जीत के बावजूद भारत को मोटेरा की नयी नवेली पिच पर बुधवार से शुरू होने वाले तीसरे डे नाईट टेस्ट क्रिकेट मैच में इंग्लैंड को मुश्किल में डालने के लिए पिंक गेंद से जुड़े सवालों का उचित समाधान निकालना होगा। अहमदाबाद वह क्रिकेट स्थल है जो भारतीय क्रिकेट से जुड़ी कई उपलब्धियों का गवाह रहा है। सुनील गावस्कर ने यहीं पर 10,000 टेस्ट रन पूरे किये तो कपिल देव ने यहीं पर 83 रन देकर नौ विकेट लेकर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया.

क्यों है महत्वपूर्ण ये मैच ?

दरअसल, भारत को विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में क्वालिफाई करने के लिए सीरीज 2-1 या 3-1 से जीतने की जरूरत है. और इंडिया टीम अभी लगातार अच्छी क्रिकेट खेल रही है इसी बीच फैन्स को उम्मीद है कि टीम इंडिया विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुच कर ट्रॉफी जीत सकती है.