शिवपुरी जिले में टीकाकरण की धीमी रफ्तार डरा रही है
जहां एक तरफ कोरोना के मरीज देशभर में बड़ी तेजी से बढ़ रहे हैं . वही कोरोना से लड़ने के लिए टीकाकरण भी अभियान तेजी से चल रहा. लेकिन टीकाकरण के बाद भी कोरोना का ग्राफ थमने का नाम नही ले रहा है.
शिवपुरी जिले में भी कोरोना वायरस तेजी से पैर पसार रहा है. जिले में प्रतिदिन कोरोना के नए केस सामने आ रहे हैं तो वही कोरोना के मामले में एक और डराने वाली खबर आ रही है कि टीकाकरण की रफ्तार थम सी गई है.
हैल्थ केयर वर्कर्स और फ्रंटलाईन टारगेट लगभग अचीव हो गया. जिले में हेल्थ केयर वर्कर्स और फ्रंटलाइन वर्कर्स का लक्ष्य तो 87 प्रतिशत पूरा कर लिया है. लेकिन 60 से ऊपर वाले बुजुर्गों और 45 साल के ऊपर गंभीर बीमारी से ग्रसित लोगों के टीकाकरण का अभी 15 प्रतिशत लक्ष्य ही हासिल हो पाया है. 60 वर्ष से अधिक उम्र के और 45 से 59 वर्ष के किसी गंभीर बीमारी से ग्रसित लोगों की संख्या जिले में करीब 1.57 लाख है. इसके बावजूद भी केवल 15 प्रतिशत लोगों का ही कोरोना वैक्सीन का पहला डोज लग सका है.