Madhya PradeshNews

अभ्यर्थियों की शिकायत पर घोटाले की जांच की जा रही है, जांच के बाद जारी होगा अंतरिम रिजल्ट – कृषि मंत्री

मध्य प्रदेश में कृषि विभाग अधिकारियों के विभिन्न पदों पर भर्तियों के लिए आयोजित की गई परीक्षा को लेकर सरकार का रुख सामने आया है. कृषि मंत्री कमल पटेल ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों के आरोप पर घोटले की जांच की जा रही है. जांच के बाद ही अंतिम परिणाम जारी किया जाएगा. इस दौरान कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा कि जांच में दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

कृषि मंत्री कमल पटेल ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान बताया कि परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों की तरफ से शिकायत दर्ज कराई गई है कि एग्जाम में एक ही अंचल के अभ्यर्थियों को सबसे ज्यादा नंबर मिले हैं. इसलिए भर्ती परीक्षा को लेकर सवाल उठना लाजमी है. इसलिए मामले की जांच कराई जा रही है.

मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जाम बोर्ड (MPPEB) की तरफ से कृषि अधिकारियों के 863 पदों पर भर्तियों के लिए परीक्षा मार्च में आयोजित की गई थी. परीक्षा राज्य के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर हुई थी. जिसमें लाखों की संख्या में अभ्यर्थी शामिल हुए थे