EntertainmentInternational

44 साल बाद मिला असली टार्ज़न जिसे चूहे का सिर खाने में लगता है अच्छा

बचपन में आपने जंगल में रहने वाले टार्ज़न की कहानी सुनी होगी. उस पर कई फ़िल्में भी बन चुकी हैं. टार्ज़न ऐसा शख़्स था जिसे जंगली जानवर बहुत प्यार करते थे और दोनों मुसीबत आने पर एक-दूसरे की मदद करते थे. मगर हम आपसे कहें कि एक रियल लाइफ़ टार्ज़न भी दुनिया में मौजूद तो शायद आपको इस बात पर यक़ीन न हो, लेकिन ये सच है.

वियतनाम के जंगल में रहने वाले Ho Van Lang जो 47 साल के है, अपने पिता Ho Van Thanh जो अब 88 साल के हैं, उनके साथ रहते हैं. ये दोनों वियतनाम के Quang की Ngai की डिस्ट्रिक्ट Tay Tra में रहते हैं. ये दोनों करींब 44 सालों से जंगल में ही रह रहे हैं. खबरों के अनुसार, 1975 के वियतनाम वॉर के समय जान बचाने के लिए वान अपने दो वर्षीय बेटे को लेकर जंगल में जाकर छुप गए. आपको जरूर ये कहानी किसी फिल्म सी लगेगी लेकिन ये असल में हुआ है. इन दोनों ने मिलकर जंगल में एक ट्री हाउस भी बनाया है.

इस गांव में आने से पहले वो सिर्फ जंगलों में ही रहे थे

2015 में एक फोटोग्राफर अल्वारो सेरेज़ो ने Ho Van Lang के परिवार को ट्रैक किया उन्हें उनके अलग-थलग जीवन से “बचाया” गया और एक स्थानीय गाँव में ले जाया गया जहाँ महिलाएँ रहती हैं. पिछले 8 सालों से अपने पिता के साथ एक गांव में रह रहे हैं. गांव में रहकर वो यहां का रहन-सहन सीखने की कोशिश कर रहे हैं. इस गांव में आने से पहले वो सिर्फ जंगलों में ही रहे थे.

आज भी, वह पुरुषों और महिलाओं के बीच अंतर को नहीं जानते

लैंग के पिता को गांव के ओर लौटने का भय था क्योंकि उन्हें विश्वास नहीं था कि वियतनाम युद्ध समाप्त हो गया है.” उन्होंने कहा, “जब उन्होंने लोगों को दूर से देखा तो वे हमेशा भाग जाते थे. इससे भी अधिक आश्चर्य की बात यह है कि आज भी, वह पुरुषों और महिलाओं के बीच अंतर करने में सक्षम होने के बावजूद, उनके बीच आवश्यक अंतर को नहीं जानते हैं.”

उसको सबसे ज्यादा चूहे का सिर खाना पसंद था

ये परिवार जंगल में ये बन्दर, छिपकली, सांप और दूसरे जानवर खाते थे Ho Van Lang को सबसे ज्यादा चूहे का सिर खाना पसंद था, जंगल में रहने की वजह से इंसानों के बीच इस परिवार को काफी दिक्कतें हो रही हैं.