Madhya Pradesh

महंगाई पर बीजेपी के नेताओं की बेतुकी बयानबाजी का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा

भोपाल: इस समय प्रदेश से लेकर देशभर की जनता पेट्रोल डीजल के लगातार बढ़ते दामों के कारण बेहाल है. लेकिन बीजेपी के नेताओं की बेतुकी बयानबाजी का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों को लेकर अगर सबसे अधिक बेतुके बयान कोई दे रहा है, तो इसमें शिवराज सरकार के मंत्री अव्वल हैं.

मंत्री ओपीएस भदौरिया ने पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों के लिए सीधा जिम्मेदार कांग्रेस को ठहरा दिया है. भदौरिया ने कहा कि पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों के लिए कांग्रेस जिम्मेदार है, क्योंकि कांग्रेस ने अपने कार्यकाल में तीन बार पेट्रोल-डीजल के ऊपर कर बढ़ाए. जिसकी वजह से आज पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ रहे हैं. भदौरिया ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ रहे हैं, हमारी सरकार कीमतों को नियंत्रित करने के लिए प्रयासरत है.

पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों के लिए कांग्रेस सरकार को जिम्मेदार ठहराने का जो तर्क भदौरिया ने दिया, उससे खुद शिवराज सरकार ही सवालों के घेरे में आ गई. क्योंकि देशभर में पेट्रोल डीजल पर सबसे ज्यादा वैट की वसूली करनेवाली सरकारों में शिवराज सरकार अव्वल है.