Madhya Pradesh

प्रायवेट अस्‍पतालों में भी होगा कोरोना का वैक्‍सीनेशन
कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए विशेष बैठक आयोजित

जिले में बढते कोरोना संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्‍टर श्री अभय वर्मा की अध्‍यक्षता में मंगलवार को कलेक्‍टर कक्ष में हुई विशेष बैठक में निर्णय लिया गया कि शासकीय संस्‍थाओं के अतिरिक्‍त जिले की प्रायवेट अस्‍पतालों में भी शासकीय कोरोना वैक्‍सीनेशन सेंटर बनाये जायेगें। इन सेंटरों पर नि:शुल्‍क कोरोना वैक्‍सीन का टीका लगाया जायेगा।

कलेक्‍टर ने निर्देश दिए कि जिले के 10 प्रायवेट अस्‍पतालों में कोविड-19 के बचाव हेतु लगने वाले कोरोना वैक्‍सीन के लिए सभी आवश्‍यक व्‍यवस्‍थाएं सुनिश्चित की जाए। जिले में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सभी आवश्‍यक इंतजाम किेये जाएं। साथ ही इलाज हेतु समुचित उपाएं किये जाएं। उन्‍होंने निर्देश दिए कि जिले में बाहर से आने वाले व्‍यक्तियों की आर्टीफिशियल टेस्‍ट कराये जाएं। साथ ही ग्राम पंचायतों एवं नगरपालिकाओं द्वारा बाहर से आने वाले व्‍यक्तियों की सूचना दी जाए। पॉजीटिव मरीज मिलने पर संबंधित क्षेत्र में माइक्रो कंटेटमेंट जोन बनाये जाएं। उन्‍होंने कोरोना गाईडलाईन का पालन नही करने वालों पर सख्‍त चालानी कार्यवाही की जाए।साथ ही उल्‍लंघन करने वालों पर खुली जेल में रखा जायेगा। उन्‍होंने निर्देश दिए कि कंटेटमेंट जोन में सभी आवश्‍यक व्‍यवस्‍थाएं कराई जाएं। पोस्‍टर चस्‍पा किये जाए। होम क्‍वारंटीन व्‍यक्ति बाहर न निकलें इस पर विशेष निगरानी रखी जाएं। बाहर घूमते पाए जाने पर संबंधित के विरूद्ध दण्‍डा‍त्‍मक कार्यवाही के तहत एफआईआर दर्ज कराई जाए। उन्‍होंने शासन के निर्देशानुसार अधिक से अधिक कोरोना टेस्‍ट कराये जाने के निर्देश स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारियों को दिए। उन्‍होंने निर्देशित किया कि सभी जनपद पंचायतों में बाहर से आने लोगों का रिकार्ड संधारित किया जाएं तथा उन्‍हें होम क्‍वांरटीन किया जाए। संदिग्‍ध होने पर टेस्‍ट हेतु अस्‍पताल में भिजवाया जाए।

पुलिस अधीक्षक श्री रघुवंश सिंह भदौरिया ने कहा कि जिले में कोरोना के बढते संक्रमण को रोकने के लिए सभी आवश्‍यक उपाये किये जाएं। साथ ही बिना मास्‍क के घर से निकलने वालों पर सख्‍त कार्यवाही की जा रही है। उन्‍होंने बताया कि प्रथम दिवस 698 तथा द्व‍ितीय दिवस 603 व्‍यक्ति के विरूद्ध चालानी कार्यवाही की गई है। साथ ही 20 लोगों को खुली जेल में रखा गया। यह कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी। जिससे लोग निय‍मों का सख्‍ती से पालन कर सकें।

वैक्‍सीनेशन के लिए चिन्हित प्रायवेट अस्‍पताल

कलेक्‍टर श्री अभय वर्मा ने जिले की 10 प्रावयेट अस्‍तपालों को शासकीय कोरोना वैक्‍सीन टीकाकरण के लिए चिन्हित किया गया है। इन प्रायवेट अस्‍पतालों में शासन की गाईड लाईन नि:शुल्‍क टीकाकरण किया जायेगा। यह अस्‍पताल आनंदपुर ट्रस्‍ट,आयुष्‍मान नर्सिंग होम,राजश्री नर्सिंग होम,कयाल सर्जिकल होम,अशोका हॉस्पिटल,एलकेटी हाईटेक हॉस्पिटल, लाईफलाईन हॉस्पिटल,समर हॉस्पिटल,न्‍यू दुबे हॉस्पिटल,अनंत हॉस्पिटल शामिल है।