National

तोहफे में घुटनों तक हार पत्नी को पड़ा महंगा, पुलिस ने बुला लिया पति को

एक व्यक्ति ने शादी की सालगिरह मनाते हुए अपनी पत्नी को एक हार तोहफे में दिया जो कि बेहद ही बड़ा था और घुटनों तक लंबा था. इस हार की चर्चा कई दिनों से सोशल मीडिया पर की जा रही थी और हर कोई सोने का ये हार देखकर हैरान था. वहीं इस हार को देखकर पुलिस भी चिंता में पड़ गई और वीडियो देखने के बाद हार के मालिक को पुलिस ने थाने बुला लिया. जहां पर पुलिस ने हार के मालिक बालू कोली से कई देर तक पूछताछ की. ये मामला महाराष्ट्र राज्य का है.

क्या था वीडियो में

कल्याण के कोंगांव में रहने वाले बालू कोली की शादी की सालगिरह थी और वायरल हो रही वीडियो इनके सालगिरह के फक्शन की थी. वीडियो में बालू और इनकी पत्नी केक काटते हुए नजर आ रहे थे. वहीं केक काटने के बाद उन्होंने अपनी पत्नी के लिए गाना भी गाया. इस वीडियो में इनकी पत्नी एक हार भी पहने हुए नजर आई जो कि घुटनों तक लंबा था. हार इस वीडियो में खूब चमक रहा था. सोशल मीडिया पर वायरल हुई इस वीडियो पर जब पुलिस की नजर पड़ी. तो पूछताछ के लिए कोली को थाने बुलाया गया.

पुलिस ने बालू कोली की सुरक्षा के चलते ये सब किया. पुलिस के अनुसार ये वीडियो काफी वायरल हो चुकी थी. ऐसे में चोरों की नजर इस हार पर हो सकती थी. इसी मकसद से पुलिस ने बालू कोली को थाने बुलाकर उनकी सुरक्षा को लेकर चिंता जताई. हालांकि पूछताछ के दौरान बालू कोली ने पुलिस को बताया कि उनकी पत्नी ने जो हार वीडियो में पहना था. वो सोने का नहीं था.

बालू कोली के अनुसार उन्होंने अपनी पत्नी के लिए निकली हार बनवाया था. पुलिस ने बालू कोली के इस दावे की भी जांच की. जिसे जांच में सही पाया गया. पुलिस ने उस ज्वेलर से पूछताछ की जिसने ये हार बनाया था. पूछताछ में ज्वेलर ने भी पुलिस से यही कहा कि ये हार नकली है और इसकी कीमत मात्र 38 हजार है.