BhopalFEATUREDGeneralGwalior newsIndoreJabalpurLatestMadhya PradeshNationalNewsPolitics

462 करोड़ से बदलेगी जबलपुर रेलवे स्टेशन की तस्‍वीर, प्रधानमंत्री ने किया वर्चुअल शिलान्यास…

जबलपुर : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वर्चुअल रूप से जबलपुर रेलवे स्टेशन के नए स्वरूप का शिलान्यास किया। करीब 462 करोड रुपए की लागत से जबलपुर रेलवे स्टेशन नया रूप लेगा। रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर यह कार्यक्रम हुआ जिसमें की राज्यसभा सांसद सुमित्रा बाल्मिक लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह, पूर्व मंत्री अजय बिश्नोई विधायक, विधायक संतोष बरकड़े शामिल हुए।

क्या है पूरा मामला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वर्चुअल कार्यक्रम में पश्चिम मध्य रेलवे की गम सुगनिया बंदोपाध्याय और डीआरएम विवेक शील भी उपस्थित रहे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वर्चुअल कार्यक्रम में शामिल हुए लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने कहा कि निश्चित रूप से भारतीय रेलवे लगातार विकास के कदम बढ़ा रही है। मध्य प्रदेश के 33 रेलवे स्टेशन को नए तरह से बनाया जा रहा है, जो की रेल विभाग की यह बड़ी उपलब्धि है।

जबलपुर मंडल के जबलपुर रेलवे स्टेशन को 462 करोड रुपए से नया रूप दिया जा रहा है, इसके अलावा नरसिंहपुर 20.7 करोड़, पिपरिया 19.38 करोड़, बरगवाँ 20.41 करोड़ और ब्योहारी 16.06 करोड़। भोपाल मंडल के अशोक नगर 10.6 करोड़, खिरकिया 10.38 करोड़, साँची 08.59 करोड़, शाजापुर 11.66 करोड़ और बीना 150.19 करोड़ रुपए से सवारा जा रहा है।