मध्यप्रदेश की जनता शिवराज के दोहरे चरित्र को अपनी खुली आँखों से बखूबी देख रही है: कमलनाथ
मध्य प्रदेश: प्रदेश में कोविड केयर केंद्रों को बंद करने के राज्य सरकार के फैसले पर पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की आलोचना की है. कमल नाथ ने शिवराज सिंह चौहान पर हमला बोलते हुए कहा है कि शिवराज सिंह चौहान कोरोना को अपनी सुविधा अनुसार परिभाषित करते हैं. कमल नाथ ने कहा है कि मध्यप्रदेश की जनता शिवराज के दोहरे चरित्र को अपनी खुली आँखों से बखूबी देख रही है.
कमल नाथ ने शिवराज पर हमला बोलते हुए कहा है कि ‘जब आपको प्रदेश में उप चुनाव करवाना हो, अपनी पार्टी के कार्यक्रम, रैलियाँ, सभाएँ ,कार्यालय उद्घाटन करवाना हो, शराब की दुकानें खुलवाना हो, कोरोना वारियर्स को नौकरी से निकालना हो,कोविड केयर सेंटर बंद करना हो तब कोरोना पूरी तरह से नियंत्रण में आ जाता है. लेकिन जब जनहित के मुद्दों से बचना हो, विधानसभा का सत्र स्थगित करना हो, विपक्ष के कार्यक्रम रोकना हो, नगरीय निकाय के चुनाव को स्थगित करवाना हो, प्रदेश में धार्मिक आयोजन, शादियाँ या अन्य आयोजन रोकना हो तो यही कोरोना डरोना व भयावह हो जाता है.