BhopalMadhya Pradesh

दोहरा हत्याकांड कुथियाना गांव: खेत के मालिक और बचाने आये युवक की भी हत्या कर दी

कुथियाना गांव में रास्ते के लिए खेत से जगह नहीं देने पर 11 लाेगाें ने मिलकर खेत मालिक सतेन्द्र (42) पुत्र कोक सिंह तोमर और उसे बचाने आए प्रमोद उर्फ करुआ शर्मा (30) पुत्र रामगोविंद शर्मा की गोली मारकर हत्या कर दी. फायरिंग में फरियादी पक्ष के रिश्तेदार भंते तोमर भी गोली लगने से घायल हो गया. घटना शनिवार की सुबह 7 बजे की है. दोहरे हत्याकांड के बाद गांव में तनाव के हालात हैं. वहां पुलिस बल तैनात किया गया है. मृतक सतेंद्र तोमर की पत्नी सीता ताेमर के अनुसार, आरोपी उनके खेत से अपने जाने-आने के लिए खरंजा बनाना (रास्ता) चाह रहे थे. खरंजा के लिए उनके पति सतेंद्र तोमर अपने खेत में से जमीन देने को राजी नहीं थे. इस बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच दो महीने से विवाद चल रहा था.

मृतक सतेंद्र का कहना था कि उन्हें जमीन के बदले किसी अच्छी जगह पर दूसरी जमीन दी जाए जबकि आरोपी पक्ष का कहना था कि जितनी जमीन खरंजा में उपयोग होगी, वे उसकी कीमत देने के लिए तैयार हैं। इस मुड्डे पर एक महीने पहले पंचायत भी बैठी थी जो बेनतीजा रही. सीता तोमर ने पुलिस को बताया कि सुबह 7 बजे आरोपी शैलू तोमर, छोटू तोमर, जगन्नाथ सिंह व पप्पू तोमर अपनी बंदूकें लेकर उसके खेत पर पहुंचे तो उनके पति सतेंद्र ताेमर ने उनसे कहा कि कल (शुक्रवार काे) उन लोगाें ने खेत की तार फैंसिंग क्यों तोड़ दी.

इस बात पर आरोपियों ने गालियां दीं और बंदूकों और कट्‌टों से गोलियां चलाना शुरू कर दिया. हाथ और पेट के ऊपर गोली लगने से सतेंद्र की मौके पर मौत हो गई. पत्नी सीता ताेमर चिल्लाईं तो आवाज सुनकर गांव के प्रमोद शर्मा और भंते तोमर बीच-बचाव कराने आए तो आरोपियाें ने उन पर भी फायर किए. गोली लगने से दोनों लोग घायल हो गए. इलाज के दौरान प्रमोद शर्मा की मौत हो गई जबकि भंते तोमर जिला अस्पताल में भर्ती हैं.

मृतक सतेंद्र को बचाने आए प्रमोद शर्मा की भी मौत, रिश्तेदार भंते तोमर गोली लगने से घायल इन 11 आरोपियों के खिलाफ एफआईआर, सभी फरार
फरियादी सीता तोमर की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी पप्पू सिंह पुत्र शिवचरन सिंह तोमर, भूपेंद्र पुत्र गंगा सिंह तोमर, छोटू सिंह व शैलू तोमर दोनों पुत्र दरोगा सिंह तोमर, जगन्नाथ सिंह पुत्र बहादुर सिंह तोमर, बबलू सिंह व विनीत सिंह दोनों पुत्र दीवान सिंह तोमर, नेहला पंडित का भानजा, गंगा सिंह पुत्र शिवचरन तोमर, सौरभ सिंह पुत्र रामरतन सिंह तोमर सभी निवासी कुथियाना और नेहला पंडित उर्फ धर्मवीर पुत्र रामप्रसाद निवासी धौलपुर के खिलाफ धारा 302, 307, 147,148,149, 294 व 506 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। सभी आराेपी हथियारों के साथ फरार हो गए हैं.

मृतक सतेंद्र के खेत से ही निकलता था आरोपी पप्पू तोमर का परिवार

कुथियाना गांव में रहने वाले पप्पू तोमर का घर ऐसे खेत में बना है जहां से मुख्य सड़क तक पहुंचने के लिए कोई आम रास्ता नहीं है. अभी तक पप्पू तोमर व उनके परिवार के लोग सतेंद्र तोमर के खेत से होकर ही आ-जा रहे थे. दोनों परिवारों के बीच संबंध अच्छे न होने के कारण दो महीने पहले सतेंद्र तोमर ने पप्पू तोमर और उनके परिजन के अपने खेत में से निकलने पर आपत्ति जताई.

इस बात पर पप्पू तोमर ने सतेंद्र से खेत की कुछ जमीन खरीदने की बात कही लेकिन सतेंद्र जमीन देने को राजी नहीं थे. सतेंद्र के खेत में से खरंजा बनवाने को लेकर दोनों पक्षों में दो महीने से विवाद की स्थिति थी जिसकी परिणिति शनिवार को दोहरे हत्याकांड के रूप में सामने आई.

तैयारी के साथ आए आरोपियों ने 8 बंदूकों और 3 कट्‌टों से किए फायर

डबल मर्डर की चश्मदीद गवाह सीता तोमर की शिकायत पर अंबाह पुलिस ने एफआईआर में 315 बोर की सात बंदूक व 12 बोर की एक बंदूक सहित 315 बोर के दो कट्‌टे व 12 बोर के एक कट्‌टे से फायरिंग करना लिखा है. इसमें आरोपी पप्पू तोमर ने 12 बोर की बंदूक से फायरिंग की जबकि आरोपी भूपेंद्र, छोटे सिंह, जगन्नाथ सिंह, बबलू सिंह, नेहला पंडित, नेहला पंडित के भानजे और गंगा सिंह तोमर ने माउजर बंदूकों से गोलियां चलाईं. जगन्नाथ सिंह अपने भाई की बंदूक लेकर आया था और बबलू अपने परिजन राजकुमार की रायफल से गोलियां चला रहा था.

•   सौरभ तोमर पर 315 बोर के कट्‌टे से गोली चलाने का आरोप है.
•   दोनों पक्षों में विवाद होने पर एक महीने पहले कराई थी एफआईआर.
•   खेत से निकलने के विवाद पर मृतक सतेंद्र तोमर और आरोपी पप्पू तोमर के बीच पहले भी झगड़ा हुआ था.
•   उस मामले को लेकर दोनों पक्षों की शिकायत पर अंबाह पुलिस ने 23 जुलाई को मारपीट का क्रॉस केस भी दर्ज किया था. इसके बाद भी विवाद चलता रहा.