Madhya Pradesh

जो जनता की हित का सोचेगा वही चुनाव जीतेगा: कमलनाथ

प्रदेश में होने वाले उपचुनावों के मद्देनजर कांग्रेस ने कमर कस ली है. प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमल नाथ ने कहा है कि जिसका जनता से जुड़ाव होगा, वही चुनाव जीतेगा. कमल नाथ ने कहा कि इन चुनावों में कांग्रेस सामना भाजपा से नहीं बल्कि उसके संगठन से है.

कमल नाथ ने उपचुनावों को लेकर कांग्रेस की रणनीति पर चर्चा करते हुए कहा कि जो प्रत्याशी जीतने योग्य होगा, कांग्रेस उसे ही मैदान में उतारेगी. पीसीसी चीफ ने कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि सभी कार्यकर्ता पूरी तैयारी के साथ इन चुनावों के लिए जुट जाएं. कमल नाथ ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को दमोह उपचुनाव में मिली भारी जीत की याद दिलाते हुए कहा कि दमोह की ही तर्ज पर हमें इन चुनावों को लड़ना है. 
कमल नाथ ने कहा कि चुनावी पद्धति में संसद, विधानसभा, नगरीय निकाय चुनाव और पंचायत स्तर के चुनाव होते हैं. इसी कड़ी में उपचुनाव भी होते हैं. कमल नाथ ने कहा कि उपचुनाव में जीत से किसी की सरकार नहीं बनती, लेकिन उपचुनावों में जीत से जनता के बीच एक मजबूत संदेश जाता है. कमल नाथ ने कहा कि आगामी उपचुनावों में जीत दर्ज कर कांग्रेस दो साल बाद होने वाले प्रदेश में विधानसभा चुनावों के लिए अपना दावा मजबूत करेगी.