मंत्रालय के बंटवारे में घट सकता है बड़े नेताओं का कद
भोपाल. शिवराज सिंह चौहान के मंत्रिमंडल विस्तार के बाद विभागों के बंटवारे में भी सिंधिया दबदबा दिखाई दे सकता है।
मंत्रियों को पोर्टफोलियो को लेकर चर्चा इस बात को लेकर है कि कुछ बड़े नेताओं के कद घटाए जा सकते हैं। वहीं नए चेहरों को बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है। 26 सीटों पर होने वाले उपचुनाव के मद्देनजर इसमें ग्वालियर-चंबल पर विशेष फोकस रखा जाएगा। मंत्रियों को विभाग के बंटवारे और उपचुनाव की रणनीति को लेकर देर रात को सीएम हाउस में सिंधिया समर्थक 22 विधायकों के साथ वन-टू-वन चर्चा की गई है।
भाजपा वित्त मंत्रालय, पीडब्ल्यूडी और अन्य बड़े विभाग अपने पास रख सकती है। वहीं जल संसाधन, खेल और अन्य विभाग सिंधिया समर्थक मंत्रियों को दिया जा सकता है। भाजपा से बड़े नेताओं गोपाल भार्गव, विजय शाह, भूपेंद्र सिंह, जगदीश देवड़ा, विजयाराजे सिंधिया को बड़े विभाग दिए जाने की चर्चा है।