Madhya PradeshNews

सरकार ने आम आदमी की जेब काटनी फिर शुरू की, बढ़ाये रसोई गैस के दाम

अच्छे दिन के सपने दिखाकर सरकार आम आदमी की परेशानी बढ़ाने पर लगी हुई है. पिछले कुछ दिनों से पेट्रोल-डीजल के दाम कुछ स्थिर थे. लेकिन शायद यह सरकार को पसंद नहीं आया. जिससे सरकार ने  रसोई गैस के दाम एक बार फिर बढ़ा दिए. इस बार गैस सिलेंडर 25 रुपये महंगी हो गई है. पिछले करीब सवा साल में 11 बार रसोई गैस के दाम बढ़ चुके हैं. इससे लोगों के घर का बजट बिगड़ गया है और जनता परेशान है.


सवा साल में 11 वीं बार बढे हैं दाम

मई 2020 में सब्सिडी खत्म होने के बाद 11 बार रसोई गैस के दाम बढ़ चुके हैं. गैस के दाम में 47. 20% तक बढ़ोतरी हो चुकी है. भोपाल में अब 14.2 किलो का रसोई गैस सिलेंडर 840. 50 रुपये की जगह 865.50 रुपये का मिलेगा. इससे पहले 1 जुलाई को 25.50 रुपये की बढ़ोतरी हुई थी. तेल वितरण कंपनियों ने 47 दिन बाद रसोई गैस के दाम एक बार फिर से बढ़ा दिए हैं.

हालांकि सरकार सरकार ने रेस्टोरेंट्स और होटल संचालकों को जरूर थोड़ी राहत दी है. कमर्शियल सिलेंडर के दाम 4 रुपए कम हुए है. 19 किलोग्राम के एलपीजी सिलेंडर के लिए 1631 की जगह 1627 रुपए लगेंगे.

8 महीने में 165 रुपये महंगा हुआ गैस सिलेंडर


मई 2020 से सब्सिडी खत्म होने के बाद 11 बार रसोई गैस सिलेंडर के दाम बढ़े हैं. 8 महीने में गैस सिलेंडर के दाम 165 रुपये बढ़ गए हैं. 1 जनवरी को 700 का सिलेंडर 4 फरवरी को 725 का हो गया. 15 फरवरी को 775 और उसके बाद 25 फरवरी को 800 का हो गया. 1 मार्च को दाम फिर बढ़े और सिलेंडर की कीमत 825 रुपये हो गयी. 1 अप्रैल को 815. 1 जुलाई को 840.50 और 17 अगस्त को अब ये गैस सिलेंडर 865.50 रुपये का हो चुका है. मई 2020 को गैस सिलेंडर की रेट 588 रुपये था.