सरकार ने जनता से पेट्रोल-डीजल पर भारी-भरकम टैक्स वसूल कर भरे अपने खजाने
पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों से हर कोई परेशान है. लेकिन जनता की इस परेशानी से शिवराज सरकार को खूब फायदा हो रहा है. वो जमकर टैक्स वसूलकर अपने खजाने भर रही है.
विधानसभा सत्र के दौरान कांग्रेस विधायक द्वारा पूछे गए सवाल पर वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने जवाब देते हुए बताया कि राज्य सरकार ने इस साल के 6 महीनों में पेट्रोल-डीजल पर लगाए वेट टैक्स के जरिए जनता से 2,429 करोड़ रुपए वसूले हैं. इस पर कांग्रेस ने कहा कि आम जनता पर महंगाई की मार जारी है, जनता के पैसों से सरकार अपना खजाना भरने में लगी हुई है.
पेट्रोल पर 1033, डीजल 1395 करोड़ वसूले
कांग्रेस विधायक मेवाराम जाटव के सवाल पर वित्त मंत्री ने लिखित में बताया कि पेट्रोल पर लगाए गए वेट टैक्स से सरकार ने जनवरी 2021 से जून 2021 तक 1033.76 करोड़ रुपए वसूले. वहीं डीजल पर सरकार ने 1395.46 करोड़ रुपए वसूल किए. इस तरह सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर कुल 2,429 करोड़ रुपए की वसूली की.
2020-21 में मिले थे इतने
वित्त मंत्री ने बताया कि 2020-21 में सरकार को पेट्रोल से 5,217.79 करोड़ और डीजल से 6690.50 करोड़ रुपए मिले थे. बता दें कि राजधानी भोपाल में इस वक्त पेट्रोल 110.20 रुपए तो डीजल 98.67 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा है. लोगों का कहना है कि 100 रुपए में अब एक लीटर पेट्रोल भी नहीं मिल पाता है. पहले 100 रुपए के पेट्रोल में ज्यादा दूरी तय कर पाते थे, वहीं अब पेट्रोल डलवाने से पहले दो बार सोचना पड़ता है.
शराब से कमाए 151 करोड़
वित्त मंत्री ने बताया कि जून 2021 तक शराब पर लगाए गए वेट टैक्स से सरकार ने 151.68 करोड़ रुपए कमाए. जबकि 2020-21 में शराब पर लगे वेट टैक्स से सरकार ने जनता से 1183.58 करोड़ रुपए वसूले थे. बता दें कि मध्य प्रदेश सरकार इस वक्त पेट्रोल पर 33%, डीजल पर 23%, शराब पर 10% और रेस्टोरेंट में बिकने वाली शराब पर 18% वेट टैक्स लेती है.