BhopalMadhya Pradesh

2003 से 2018 तक सरकार ने नहीं खोली कोई गौशाला

भोपाल: मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार ने सोमवार को विधानसभा में बताया कि 2003 से 2018 तक अपने शासन के दौरान उसने प्रदेश में कोई गौशाला शुरू नहीं की. कांग्रेस के विधायक ब्रजेन्द्र सिंह राठौर के प्रश्न पर प्रदेश के पशुपालन मंत्री प्रेमसिंह पटेल ने यह जानकारी विधानसभा में दी.

पटेल ने बताया, ‘‘प्रदेश में सरकारी स्तर पर 2003 से 2018 के बीच कोई नई गौशाला नहीं खोली गई. सरकार ने दिसंबर 2018 से मार्च 2021 के बीच 1,000 गौशालाएं खोलने को मंजूरी दी. इस दौरान प्रति गाय प्रतिदिन 20 रुपये की राशि इन गौशालाओं के लिये मंजूर की गई. फिलहाल 1,000 में से 905 गौशालाएं संचालित हो रही हैं. 2020-21 में 2,365 गौशालाओं के निर्माण की मंजूरी दी गई है.’’