BhopalMadhya Pradesh

सरकार और कोर्ट बोल रही है कि पटाखे मत जलाना, वहीं बीजेपी विधायक जनता से पटाखे जलने की अपील कर रहे हैं

एक तरफ जहां पटाखों को लेकर सुप्रीम कोर्ट से लेकर सरकार तक प्रतिबंध लगाने के निर्देश जारी कर रही है. वहीं दूसरी तरफ बीजेपी के एक विधायक खुलेआम लोगों से पटाखे फोड़ने की अपील कर रहे हैं. राजधानी भोपाल में बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने अपने घर के बाहर एक ऐसा ही पोस्टर लगाया है. रामेश्वर शर्मा के मालवीय नगर स्थित बंगले के बाहर ये पोस्टर लगाया गया है.

पोस्टर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का भी चित्र लगाया गया है. इसमें विधायक की ओर से आम लोगों को दीपावली की शुभकामनाएं दी गई हैं. साथ ही ये भी लिखा है कि वो पटाखे जरूर फोड़ें. रामेश्वर शर्मा की ओर से ये पोस्टर ऐसे समय में लगाया गया है जब सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद मध्य प्रदेश गृह विभाग की ओर से सभी कलेक्टरों को पटाखों पर प्रतिबंध लगाने के लिए निर्देश जारी करने के लिए कहा गया है. कलेक्टरों से कहा गया है कि आदेश को सुनिश्चित कराया जाए. ऐसे में एक सवाल ये भी खड़ा हो रहा है कि सरकारी आदेश बड़ा है या विधायक की अपील ?

कांग्रेस ने साधा निशाना

दूसरी ओर, बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा की इस अपील पर सियासत भी शुरू हो गई है. कांग्रेस प्रवक्ता अजय यादव ने कहा है कि पटाखों को लेकर न्यायालय द्वारा जो निर्देश जारी किए गए हैं वो समाज हित में दिए गए हैं. जनप्रतिनिधियों की जिम्मेदारी है कि वो प्रदूषण कम करने को लेकर लोगों में जागरूकता फैलाएं न कि लोगों को नियम तोड़ने के लिए उत्साहित करें.