Madhya Pradesh

पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों के लिए वित्त मंत्री ने रोया फटेहाली का रोना

प्रदेश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आग लगी हुई है. हर रोज इनकी कीमतों में बढ़ोतरी हो रही है. जनता बेहाल हो चुकी है. विपक्ष ने इसे लगातार मुद्दा बनाए हुए है. लेकिन प्रदेश के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा इस बढ़ोतरी के लिए परदेश के हालातों को दोषी बता रहे हैं.

पेट्रोल की कीमत 105 रुपये के करीब पहुंच चुकी है. तो वहीं डीजल भी शतक मारने के अकारिब आ चूका है. भोपाल में पेट्रोल की कीमत 104.91 रुपये है, जबकि डीज़ल की के दाम 96.10 रुपये हो चुके हैं. यही हाल प्रदेश के बड़े महानगरों का है.

वित्त मंत्री ने हालात का रोना रोया

वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने प्रदेश में पेट्रोल डीजल के बढ़ते हुए दामों को लेकर कहा कि अलग-अलग प्रदेश में अलग अलग परिस्थितियां होती हैं. सरकार टैक्स लेती है तो जन कल्याणकारी योजनाओं में पैसा लगाती है. मध्य प्रदेश सरकार ने भी तमाम योजनाएं बना रखी हैं और इस मुख्यमंत्री ने जिन कर्मचारियों की कोरोना से मृत्यु हुई है उनके परिवार की अनुकंपा नियुक्ति के बारे में विचार किया है. अनुग्रह राशि के बारे में विचार किया है, जो अनाथ बच्चे हुए उनके बारे में योजना बनाई है. आखिर सरकार को चलाने के लिए कई बार कड़े निर्णय लेना पड़ते हैं. आखिर पैसा ले रहे हैं तो वो जनता के कल्याण के लिए ही तो जा रहा है.