चांदी के कड़े के लिए काटे वृद्धा के पैर , पोता ही निकला कातिल
इंदौर में एक दिल दहलाने वाला हत्याकांड सामने आया है। यहां चांदी के कड़ों के लिए पोते ने ही दोस्त के साथ मिलकर वृद्धा के दोनों पैर काटकर हत्या कर दी थी। महिला के बेटों ने दो दिन पहले गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखाई थी। इस पर पुलिस महिला को ढूंढ़ रही थी। पुलिस को महिला का शव घर के पीछे गोबर गैस प्लांट के पास मिला। पुलिस ने पोते राजेश बागड़ी (24) और उसके दोस्त विजय ढोली (30) को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में राजेश ने यह बात स्वीकार की है। राजेश ने कहा कि हमने दादी को पहले कुछ काम का कहकर प्लांट के पीछे ले गए और वहीं हत्या कर दी।घटना इंदौर से करीब 35 किलोमीटर दूर खुड़ैल थाना क्षेत्र की है। टीआई महेंद्रसिंह भदौरिया ने बताया कि खुड़ैल निवासी 75 साल की जमनाबाई की लाश उसके घर के पीछे गोबर गैस प्लांट के पास गड्ढे में मिली। पुलिस मौके पर पहुंची तो महिला के दोनों पैर कटे हुए थे।11 फरवरी से लापता थी, पुलिस घर पहुंची तो गोबर गैस प्लांट के यहां पड़ा मिला शवपुलिस ने बताया कि महिला 11 फरवरी से लापता थी । पहले परिजनों ने दो-तीन दिन तक एक-दूसरे के यहां पता किया। नहीं मिलने पर पुलिस को गुमशुदा की रिपोर्ट लिखाई। इसके बाद पुलिस ने महिला को खोजना शुरू किया। इस दौरान महिला का शव गोबर गैस प्लांट के यहां पड़ा मिला।पुलिस बोली लूट के इरादे से हत्यापुलिस इस घटना को लूट के इरादे से हत्या बता रही है। परिवार की मानें तो महिला चांदी की ज्वेलरी और पैर में कड़े पहने हुई थी। इनमें से कड़ों का वजन ही 750 ग्राम के करीब था। बुजुर्ग महिला ने चांदी की कुछ और ज्वेलरी भी पहन रखी थी, जो कि उनके शरीर पर नहीं मिली है।संदेह के आधार पर दो पोतों को लिया हिरासत मेंपुलिस का कहना है कि महिला के पांच बेटे और एक बेटी है। वह गिरधारी नामक बेटे के परिवार के साथ रहती थी। गिरधारी की मौत हो चुकी है। पुलिस ने संदेह के आधार पर गिरधारी के बेटे राजेश और एक अन्य बेटे को हिरासत में लिया है। पुलिस का कहना है कि दोनों ही शंका के घेरे में हैं। हत्या के कुछ समय पहले महिला का अपने पोतों से चांदी के कड़ों को लेकर विवाद हुआ था।शादी के लिए पैसे नहीं थे, इसलिए कड़े मांगे थे, इसलिए पोतों पर शकदरअसल महिला के एक पोते को शादी करनी है। इसके लिए रुपयों की जरूरत थी। उसने दादी से रुपयों की मांग की, लेकिन उसने रुपए नहीं होने की बात कही। तब उसने चांदी के कड़े मांगे। महिला ने उसे ये भी देने से मना कर दिया। इसी बात को लेकर उनके बीच में विवाद हो गया। एसपी ग्रामीण भगवतसिंह ने बताया कि शंका के आधार पर पोतों से पूछताछ की जा रही है।