Gwalior newsMadhya Pradesh

ग्वालियर जिले के 8.30 लाख वोटरों के हाथ में 35 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला

ग्वालियर | जिले में ग्वालियर, ग्वालियर पूर्व और डबरा विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव के लिए मतदान मंगलवार को होगा। तीनों स्थानों पर कुल 35 प्रत्याशी मैदान में हैं और यहां कुल 8 लाख 30 हजार 459 वोटर हैं। इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 4 लाख 44 हजार 136 जबकि महिला मतदाता 4 लाख 86 हजार 288 हैं। कोरोना संक्रमण को ध्यानकर मतदान केंद्रों पर भीड़ रोकने के लिए मतदान का समय एक घंटा बढ़ाया गया है। एक कारण मतदाता के ग्लब्स पहनने, सेनिटाइज करने व अमिट स्याही लगाते वक्त सावधानी बरतने में लगने वाला समय भी है।
सौदेबाजी की सरकार का अंतिम समय आया
भारतीय लोकतंत्र का जब इतिहास लिखा जाएगा, उसमें मप्र का एक पन्ना जरूर होगा, जिसमें गद्दारों का नाम काले अक्षरों में लिखा जाएगा। भाजपा की सौदेबाज़ी की सरकार का अंतिम समय आ गया है। चुनाव में यह सिद्ध हो गया है कि जनता को महल की नहीं है, महल को जनता की जरूरत है।

  • कमलनाथ (पूर्व मुख्यमंत्री, मीडिया में जारी बयान)